मुंबई, 30 सितंबर: जाने माने अभिनेता ऋषि कपूर ने शनिवार को कहा कि वह इलाज कराने के लिए अमेरिका जा रहे हैं और कुछ समय तक काम से दूर रहेंगे।
66 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर यह खबर साझा करते हुए कहा कि चार दशक से अधिक वक्त तक मनोरंजन उद्योग में लगातार काम में जुटे रहने के कारण ‘थकान’ हो जाती है जिसकी जांच कराना जरूरी है।
कपूर ने लिखा कि कुछ इलाज कराने के लिए अमेरिका जाने को वह काम से कुछ समय के लिए अवकाश ले रहे हैं।....वह 45 साल से अधिक वक्त से फिल्मों में काम कर रहे हैं। लगातार काम में जुटे रहने से ‘थकान’ होना स्वाभाविक बात है।
फिल्म ‘मुल्क’ के कलाकार ने अपने प्रशंसकों से अनुरोध किया कि वे चिंता ना करें या अनावश्यक रूप से अटकलें ना लगायें।
उन्होंने कहा है कि आप लोगों का प्रेम और शुभकामनायें साथ है और वह जल्द ही वापस लौटेंगे।