सलमान खान की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के 25 साल हुए पूरे, जानें प्यार और रिश्तों का मतलब समझाने वाली फिल्म की कुछ खास बातें
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 5, 2019 10:09 IST2019-08-05T10:09:28+5:302019-08-05T10:09:28+5:30
आज फिल्म हम आपके हैं कौन को 25 साल पूरे होने पर इस फिल्म की कुछ खासियतों को जानते हैं।

सलमान खान की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के 25 साल हुए पूरे, जानें प्यार और रिश्तों का मतलब समझाने वाली फिल्म की कुछ खास बातें
सलमान खान और माधुरी दीक्षित हम आपके हैं कौन में लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म को आज 25 साल पूरे हो गए हैं। आज से 25 साल पहले 5 अगस्त 1994 में फिल्म पर्दे पर रिलीज हुई थी। सलमान और माधुरी के अलावा इस फिल्म में मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे, अनुपम खेर, रीमा लागू, आलोकनाथ और अन्य कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया था। आज फिल्म के 25 साल पूरे होने पर इस फिल्म की कुछ खासियतों को जानते हैं।
गानों में रिश्तों की चाशनी
इस वक्त इस फिल्मे में सबसे ज्यादा गाने थे। फिल्म में 14 गाने थे। हर एक गाना एक से एक खूबसूरत था। गानों की खासियत ये थी कि इनमें से ज्यादा तक गाने शादी के फंक्शन पर आधारित थे। लेकिन फिर भी इनमें रिश्तों की मिठास देखने को मिली। देवर भाभी के प्यार को दर्शाता हुआ 'भाभी तुम खुशियों का खजाना'। तो वहीं भाभी के बहन और देवर के छेड़छाड़ को पेश करता 'दीदी तेरा देवर'। हर एक गाना आज तक फैंस दिलों में राज करता है।
रोमांस का तड़का
रिश्तों की खातिर प्यार की कुर्बानी
फिल्म में दिखाया गया था कि किस तरह से रिश्तों की खातिर प्यार की कुर्बानी करने को तैयार रहते हैं निशा और प्रेम। निशा अपने भांजे और जीजा के लिए अपने प्यार को भूलने को तैयार हो जाती है तो वहीं प्रेम अपने भतीजे और भाई के लिए प्यार को कुर्बान करना चाहता है। शायद इसी को कहते भी हैं प्यार।

