ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बड़े पर्दे पर जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। फिल्म के टीजर और ट्रेलर के साथ गाने में भी लोग ऋतिक की एक्टिंग और लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। पटना के मैथ्स टीचर आनंद कुमार पर बनी उनकी इस फिल्म को लेकर काफी बवाल भी कटा है।
ऋतिक इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच ऋतिक ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा, 'ये नया दिन है....आज सुपर 30 की कॉपी आएगी....' खास बात ये है कि उनकी एक्स वाइफ सुजैन रोशन ने इस फोटो पर कमेंट किया है और फिल्म देखने से पहले ही सुपर 30 का रिव्यू दे दिया है।
ऋतिक की इस फोटो पर कमेंट करते हुए सुजैन ने लिखा, 'ये तुम्हारी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है...तुम पर बहुत-बहुत गर्व है।' सुजैन के इस कमेंट से ये तो साफ हो गया है कि सुजैन और ऋतिक के तलाक के बाद भी दोनों एक-दूसरे को काफी प्रोत्साहित करते हैं और तारीफ भी।
रिसेंटली एक नामी मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने एक्स वाइफ सुजैन के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर बात कही है। ऋतिक से जब सुजैन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमारा रिश्ता बहुत खूबसूरत है। हमारे बच्चों के साथ हमारे दोस्त के साथ। एक बात तो तय है कि प्यार कभी नफरत में नहीं बदल सकता। अगर वो नफरत होती तो कभी प्यार नहीं हो सकता। प्यार का फ्लिपसाइड भी प्यार ही है। जिस दिन आप ये समझ लेंगे उस दिन आप प्यार को फिर से पा लेंगे।'