अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के अभिनय से सजी फिल्मकार सिद्धार्थ आनंद की आगामी फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी और इसे 2 अक्टूबर, 2019 को रिलीज किया जाएगा।
फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। नई फिल्म यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के बैनर तले निर्मित होगी। इसमें वाणी कपूर भी प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होगी और फरवरी 2019 तक पूरी हो जाएगी और यह गांधी जयंती पर रिलीज होगी।