'इंशाअल्लाह' से सलमान खान की हो सकती है छुट्टी है, ये एक्टर लेगा दबंग खान की जगह
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 11, 2019 10:27 IST2019-09-11T10:27:49+5:302019-09-11T10:27:49+5:30
इंशाइल्लाह फिल्म के प्रोजक्ट से सलमान खान ने अपना नाम वापस ले लिया है ऐसी खबरें कईं दिनों सें आ रही हैं।लेकिन अब फिल्म में ऋतिक रोशन सलमान खान को रिप्लेस करंगें।

'इंशाअल्लाह' से सलमान खान की हो सकती है छुट्टी है, ये एक्टर लेगा दबंग खान की जगह
संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह बीते कई दिनों से सुर्खियो में है। इस फिल्म में पहली बार भंसाली सलमान खाल के अपोजिट आलिया भट्ट को लेने जा रहे थे। लेकिन अब कहा जा रहा है कि सलमान खान ने फिल्म के प्रोजेक्ट को छोड़ दिया है। इसके बाद खबरें आईं कि भंसाली फिल्म ही बंद कर रहे हैं लेकिन अब खबर आ रही है कि आलिया भट्ट फिल्म का हिस्सा रहेंगी।
लेकिन सलमान खान की जगह किसी और एक्टर को साइन किया जाएगा। पहले रणवीर सिंह और शाहरुख खान का नाम फिल्म के लिए सामने आ रहा था। लेकिन अब एक नए एक्टर का नाम इससे जुड़ गया है। वो नया एक्टर कोई और नहीं ऋतिक रोशन हैं।मुंबई मिरर की खबर के अनुसार हाल ही में ऋतिक रोशनसंजय लीला भंसाली से मिले हैं।
हालांकि अभी इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन माना जा रहा है कि ये मुलाकात इंशाअल्लाह को लेकर हो सकती है।दूसरी तरफ आलिया को मंगलवार को भंसाली के ऑफिस से खुश होकर निलकते हुए देखा गया।
