मोदी-ट्रंप की जुगलबंदी से खुश हुआ बॉलीवुड, सलमान समेत इन स्टार्स ने तारीफों के बांधे पुल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 23, 2019 08:17 IST2019-09-23T08:17:51+5:302019-09-23T08:17:51+5:30

हाल ही में एक कार्यक्रम के जरिए भारत और अमेरिका के बेहतरीन रिश्तों की एक झलक देखने को मिली है। इस कार्यक्रम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप एक दूसरे की तारीफ करते नजर आए हैं।

howdy modi bollywood stars reaction | मोदी-ट्रंप की जुगलबंदी से खुश हुआ बॉलीवुड, सलमान समेत इन स्टार्स ने तारीफों के बांधे पुल

मोदी-ट्रंप की जुगलबंदी से खुश हुआ बॉलीवुड, सलमान समेत इन स्टार्स ने तारीफों के बांधे पुल

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार ने को हाउडी मोदी कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया है।उस वक्त स्टेडियम में मौजूद करीब साठ हजार लोगों ने दोनों को जमकर स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार ने को हाउडी मोदी कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया है। उस वक्त स्टेडियम में मौजूद करीब साठ हजार लोगों ने दोनों को जमकर स्वागत किया। ट्रंप में ऐसे में भारत और मोदी सरकार की खूब तारीफ भी की। साथ ही भारत और अमेरिका को अच्छा दोस्त बताया है।मोदी ने विकास का नारा दिया और आतंकवाद पर करार प्रहार किया। ऐसे में अब दोनों नेताओं की हर कोई तारीफ कर रहा है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के सेलेब्स भी जुड़ गए हैं।

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ की। उन्होंने लिखा- 'पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की 2 देशों के बीच हुई इस महान साझेदारी को बहुत आगे जाना है।'



करण जौहर ने भी इसे गर्व का क्षण बताया। करण ने लिखा- भारत और दुनियाभर में रहने वाले भारतीयों के लिए गर्व का क्षण। नरेंद्र मोदी ने कितना प्रेरणादायक और ठोस भाषण दिया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भीड़ के साथ भारतीय प्रधानमंत्री को चियर्स करते रहे।
#HowdyModi

अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा- #HowdyModi में सबकुछ बहुत शानदार था। मैंने कभी दो देशों के बीच ऐसी बॉन्डिंग नहीं देखी। ह्यूस्टन में पचास हजार भारतीयों की प्रतिक्रिया और जयकार भावनात्मक और ऐतिहासिक थी। और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आप एक वास्तविक रॉकस्टार हैं। जय हो!

विवेक ओबेरॉय ने लिखा- 'नरेंद्र मोदी जी हम भारतीयों को इतना गौरवान्वित करवाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हमने केवल यह कल्पना की थी, आपने इसे वास्तविकता में बदल दिया।'


ऋषि कपूर ने लिखा- #howdymodi “Go Modi” - “Go Trump” - Houston, US.  Proud of our being. समुदाय पर गर्व है। भारत पर गर्व है।

Web Title: howdy modi bollywood stars reaction

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे