मुंबई हमले पर बनी 'होटल मुंबई', फिल्म में पाकिस्तान का जिक्र ना होने से विवादों ने घेरा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 10, 2018 05:21 PM2018-09-10T17:21:22+5:302018-09-10T17:21:22+5:30

हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड की फिल्म द फर्स्‍ट मेजर वेस्‍टर्न मोशन पिक्‍चर की फिल्‍म 'होटल मुंबई' के कई अहम सीन में मुंबई हमलों को पेश किया गया है।

hollywood film on mumbai attacks criticised for not mentioning role of pakistan | मुंबई हमले पर बनी 'होटल मुंबई', फिल्म में पाकिस्तान का जिक्र ना होने से विवादों ने घेरा

मुंबई हमले पर बनी 'होटल मुंबई', फिल्म में पाकिस्तान का जिक्र ना होने से विवादों ने घेरा

मुंबई, 10 सितंबर: मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आंतकी हमले को कौन भला भूल सकता है। पाकिस्तान ने इस हमले को अंजाम दिया था। हॉलीवुड में इस हादसे को पर्दे पर उतारा गया है। इस हमले के 10 साल बाद हमले को लेकर बनीं एक फिल्म आलोचनाओं का विषय बन गई है।

हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड की फिल्म द फर्स्‍ट मेजर वेस्‍टर्न मोशन पिक्‍चर की फिल्‍म 'होटल मुंबई' के कई अहम सीन में मुंबई हमलों को पेश किया गया है। लेकिन इस पूरी फिल्‍म में कहीं भी मुंबई हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्‍तान का जिक्र तक नहीं किया गया है। जिस कारण से फिल्म के रिलीज होने के बाद हर कोई इसकी आलोचना कर रहा है। शुक्रवार को 'होटल मुंबई' को  'टोरंटो इंटरनेश्‍नल फिल्‍म फेस्टिवल (टीआईएफएफ)' में पेश किया गया था।


आस्‍ट्रेलियन निर्देशक अंटोनी मार्स ने इस फिल्म को निर्देशित किया है। ये फिल्म हुए हमलों के दौरान होटल ताज में घेराबंदी करने वाले आतंकियों पर आधारित है, जिनके निशाने पर इस होटल के सैकड़ों मेहमान थे। इस आंकती हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा ने ली थी। इस  पूरे आतंकी ऑपरेशन को पाकिस्‍तान द्वारा नियोजित किया गया था। लेकिन फिल्म में ऐसा कुछ दिखाया ही नहीं गया है। फिल्म में लश्‍कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान का ना तो जिक्र किया गया है और ना ही ही कहीं नाम लिया गया है। 

इस हॉलीवुड फिल्‍म में इंडियन ऑरिजन एक्‍टर देव पटेल और अनुपम खेर भी लीड रोल मे हैं। वहीं, जब फिल्म को लेकर निर्देशक से पूछा गया कि उन्होंने कहीं भी पाकिस्तान और  लश्‍कर-ए-तैयबा का जिक्र नहीं किया है तो उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया था। हांलाकि इस फिल्म को लेकर दुनियाभर में फिलहाल आलोचना हो रही है।
 

Web Title: hollywood film on mumbai attacks criticised for not mentioning role of pakistan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे