महाराष्ट्र में कोरोना वायरस पर जागरूकता को लेकर लगी अमिताभ बच्चन की होर्डिंग हटाई गई, जानें क्या है कारण

By भाषा | Published: July 18, 2020 09:42 PM2020-07-18T21:42:06+5:302020-07-18T21:42:06+5:30

अमिताभ बच्चन के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद कोविड-19 को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए लगी महानायक की एक होर्डिंग को हटा दिया गया।

Hoarding invoking Amitabh Bachchan's 'Don' against COVID-19 removed | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस पर जागरूकता को लेकर लगी अमिताभ बच्चन की होर्डिंग हटाई गई, जानें क्या है कारण

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस पर जागरूकता को लेकर लगी अमिताभ बच्चन की होर्डिंग हटाई गई। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए लगी महानायक अमिताभ बच्चन की एक होर्डिंग को हटा दिया गया।होर्डिंग में अमिताभ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘‘डॉन’’ के एक संवाद के जरिए लोगों से सावधान रहने की अपील की गई थी।

औरंगाबाद।महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले के एक गांव में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए लगी महानायक अमिताभ बच्चन की एक होर्डिंग को हटा दिया गया, जिसमें उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘‘डॉन’’ के एक संवाद के जरिये लोगों से सावधान रहने की अपील की गई थी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। होर्डिंग में बच्चन की एक पुरानी तस्वीर के साथ मराठी में एक संदेश लिखा था जिसमें लोगों को कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए घर के अंदर रहने के लिए कहा गया था।

होर्डिंग पर उनकी फिल्म के संवाद की तर्ज पर लिखा था, ‘‘जिस डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन था, उसे कोरोना वायरस ने पकड़ लिया... अपने परिवार के लिए घर पर रहें और अनावश्यक रूप से 'डॉन' बनने की कोशिश न करें।’’

प्रशंसकों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए हटाया गया बैनर

लोहारा नगर पंचायत के मुख्य अधिकारी गजानन शिंदे ने कहा, ‘‘हमने इस बैनर को कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने और इसे समझाने के लिए डिजाइन किया था। लेकिन अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए हमने इसे हटा दिया है।’’

अमिताभ, उनके बेटे-बहू और पोती कोरोना संक्रमित

गौरतलब है कि 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन (44), बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और मुंबई के नानावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

राज्य में शनिवार को सामने आए 8348 नए मामले

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 8,348 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने एक बयान में बताया कि संक्रमण से 144 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,596 पहुंच गई है।

कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 3 लाख के पार

बयान के अनुसार राज्य में अब मामलों की कुल संख्या 3 लाख 937 हो गई है। राज्य में आज कुल 5,306 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या अब 1,65,663 हो गई है। बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र में अभी 1,26,926 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Web Title: Hoarding invoking Amitabh Bachchan's 'Don' against COVID-19 removed

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे