बिग बॉस 13 में तरह तरह के उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं। शो में लड़ाई झगड़े देखने को मिले हैं। वहीं शो के अंदर रोमांस का तड़का भी खूब देखने को मिला है। हाल ही में घर के अंदर आसीम रियाज का कलेक्शन बनकर हिमांशी खुराना पहुंची थीं। दोनों के बीच का रोमांस जमकर देखने को मिला है।
शो में जब आसीम ने हिमांशी से अपने प्यार का इजहार किया था। लेकिन हिमांशी से ये कहकर मना कर दिया था कि मैं किसी और के साथ रिलेशनशिप में हूं, इसके बाद हिमांशी शो से बाहर हो गईं और फिर एक बार से शो में एक नए रूप में उनकी घर में वापसी हुई।
शो में आसीम ने घुटनों के बल बैठकर हिमांशी को प्रपोज किया था। बिग बॉस का घर दोनों के प्यार का गवाह बना था। अब प्रपोज डे के दिन हिमांशी को आसीम की याद आई है।हिमांशी ने असीम के प्रपोज करते हुए की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। फोटो में असीम हिमांशी को बड़े ही रोमांटिक तरीके से प्रपोज कर रहे हैं।