BB13: Proposal Day पर हिमांशी को आई आसीम की याद, शेयर की छू जाने वाली फोटो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 8, 2020 18:29 IST2020-02-08T18:27:39+5:302020-02-08T18:29:22+5:30
शो में जब आसीम ने हिमांशी से अपने प्यार का इजहार किया था। लेकिन हिमांशी से ये कहकर मना कर दिया था कि मैं किसी और के साथ रिलेशनशिप में हूं

BB13: Proposal Day पर हिमांशी को आई आसीम की याद, शेयर की छू जाने वाली फोटो
बिग बॉस 13 में तरह तरह के उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं। शो में लड़ाई झगड़े देखने को मिले हैं। वहीं शो के अंदर रोमांस का तड़का भी खूब देखने को मिला है। हाल ही में घर के अंदर आसीम रियाज का कलेक्शन बनकर हिमांशी खुराना पहुंची थीं। दोनों के बीच का रोमांस जमकर देखने को मिला है।
शो में जब आसीम ने हिमांशी से अपने प्यार का इजहार किया था। लेकिन हिमांशी से ये कहकर मना कर दिया था कि मैं किसी और के साथ रिलेशनशिप में हूं, इसके बाद हिमांशी शो से बाहर हो गईं और फिर एक बार से शो में एक नए रूप में उनकी घर में वापसी हुई।
शो में आसीम ने घुटनों के बल बैठकर हिमांशी को प्रपोज किया था। बिग बॉस का घर दोनों के प्यार का गवाह बना था। अब प्रपोज डे के दिन हिमांशी को आसीम की याद आई है।हिमांशी ने असीम के प्रपोज करते हुए की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। फोटो में असीम हिमांशी को बड़े ही रोमांटिक तरीके से प्रपोज कर रहे हैं।
Happy propose day ❤️❤️ pic.twitter.com/ZG4MBB1biN
— Himanshi khurana (@realhimanshi) February 7, 2020
फोटो शेयर करते हुए हिमांशी ने लिखा- Happy propose day ❤️❤️। बता दें कि 8 फरवरी को प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। हिमांशी ने एक स्वीट सी तस्वीर शेयर करते हुए असीम को याद किया है।