हिजाब विवाद: 'यदि पगड़ी पहन सकते हैं तो फिर हिजाब क्यों नहीं', एक्ट्रेस सोनम कपूर ने की यह टिप्पणी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 11, 2022 04:46 PM2022-02-11T16:46:22+5:302022-02-11T16:57:57+5:30

अभिनेत्री सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर सिख पगड़ी में एक पुरुष और हिजाब में एक महिला की तस्वीर साझा करते हुए सवाल किया कि जब पगड़ी पहनी जा सकती है तो फिर हिजाब क्यों नहीं पहना जा सकता है।  

Hijab controversy: 'If you can wear a turban then why not a hijab', commented by actress Sonam Kapoor | हिजाब विवाद: 'यदि पगड़ी पहन सकते हैं तो फिर हिजाब क्यों नहीं', एक्ट्रेस सोनम कपूर ने की यह टिप्पणी

हिजाब विवाद: 'यदि पगड़ी पहन सकते हैं तो फिर हिजाब क्यों नहीं', एक्ट्रेस सोनम कपूर ने की यह टिप्पणी

Highlightsसोनम कपूर ने यह बात ऐसे समय में कही है जब पूरे देश में हिजाब को लेकर तीखी बहस चल रही है सोनम कपूर के अलावा जानेमाने गीतकार जावोद अख्तर ने भी हिजाब मामले में टिप्पणी की हैवहीं सुप्रीम कोर्ट ने हिजाब मुद्दे पर तत्काल सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मुद्दा न बनाएं

बेंगलुरु: हिजाब विवाद अब राजनीति के गलियारों से होता हुआ बॉलीवुड में भी बहस का विषय बन गया है। मुस्लिम छात्राओं के द्वारा पहने जाने वाला हिजाब इस समय पूरे देश में ज्वलंत प्रश्न बना हुआ है। ऐसे में एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इस मामले में टिप्पणी करते हुए बड़ा प्रश्न खड़ा कर दिया है।  

अभिनेत्री सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर सिख पगड़ी में एक पुरुष और हिजाब में एक महिला की तस्वीर साझा करते हुए सवाल किया है कि जब पगड़ी पहनी जा सकती है तो फिर हिजाब क्यों नहीं?

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने यह इंस्टाग्राम की पोस्ट ऐसे समय में शेयर की है जब राजनीति, न्यायपालिका और अन्य सामाजिक मंचों पर व्यापक रूप से मुस्लिम महिलाओं या लड़कियों द्वारा हिजाब के पहनने या फिर उसे प्रतिबंधित किये जाने को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। 

सोनम कपूर के अलावा जानेमाने गीतकार जावेद अख्तर ने भी इस मामले में टिप्पणी की थी। जावेद अख्तर ने इस मसले पर ट्विट करते हुए कहा, "मैं कभी भी हिजाब या बुर्के के पक्ष में नहीं रहा। मैं अब भी उस पर कायम हूं, लेकिन साथ गुंडों की इन भीड़ के लिए गहरी निन्दा ​​​​के अलावा कुछ भी नहीं है जो लड़कियों के एक छोटे समूह को डराने की कोशिश कर रहे हैं और वह भी उसमें नाकाम रहे। क्या यह उनका "मर्दानगी" का विचार है। कितने अफ़सोस की बात है।"

मालूम हो कि कर्नाटक सरकार ने बीते 5 फरवरी को सभी स्कूलों और कॉलेजों में समान ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया है, जिसे लेकर मुस्लिम छात्राओं में काफी रोष है क्योंकि उनका कहना है कि संविधान उन्हें पसंद का खानपान और पहनावे की स्वतंत्रता देता है। जिसे कर्नाटक सरकार के इस आदेश से धक्का पहुंच रहा है। 

इस बीच शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हिजाब मामले में चीफ जस्टिस एनवी रमना इसे मुद्दे की तत्काल सुनवाई से स्पष्ट इनकार कर दिया। चीफ जस्टिस की बेंच ने मामले को राष्ट्रीय मुद्दा न बनाने की नसीहत देते हुए कहा कि उचित समय पर हम इस अर्जी पर सुनवाई करेंगे। 

Web Title: Hijab controversy: 'If you can wear a turban then why not a hijab', commented by actress Sonam Kapoor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे