'हैप्पी फिर भाग जाएगी' का गुदगुदाता ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें वीडियो
By विवेक कुमार | Updated: July 25, 2018 15:24 IST2018-07-25T15:24:18+5:302018-07-25T15:24:18+5:30
Happy Phirr Bhag Jayegi Trailer out: आनंद एल. राय की इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है। जो कि 24 अगस्त को रिलीज होगी।

हैप्पी फिर भाग जाएगी ट्रेलर रिलीज| Happy Phirr Bhag Jayegi Trailer out| Sonakshi sinha| Diana Penty
मुंबई, 25 जुलाई: सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी की फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' का मजेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। डायना पेंटी फिल्म में हरप्रीत कौर तो सोनाक्षी सिन्हा नवप्रीत कौर के किरदार में हैं। इनके अलावा अली फैजल, जिम्मी शेरगिल, पीयूष मिश्रा, मोमल शेख जैसे स्टार्स भी हैं ।
आनंद एल. राय की इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है। जो कि 24 अगस्त को रिलीज होगी। ट्रेलर के डायलॉग्स गुदगुदाने वाले हैं और हंसाने वाले हैं।
फिल्म के इस मजेदार ट्रेलर में पंजाबी गायक जस्सी गिल भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के जरिए पंजाबी गायक जस्सी गिल अपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर रहे हैं।