बर्थडे स्पेशल: भारत-चीन युद्ध के दौरान पंकज उधास ने गाया था गाना, पढ़ें कुछ दिलचस्प बातें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 17, 2018 12:14 IST2018-05-17T12:07:41+5:302018-05-17T12:14:59+5:30

सिनेमा जगत में पंकज उधास एक ऐसे गजल गायक हैं जिन्होंने अपनी गायकी से लोगों को मंत्रमुग्ध किया है। पंकज की मखमली आवाज आज भी फैंस को दीवाना बनाया हुआ है।

Happy bithday pankaj udhas: you know about pankaj udhas known facts | बर्थडे स्पेशल: भारत-चीन युद्ध के दौरान पंकज उधास ने गाया था गाना, पढ़ें कुछ दिलचस्प बातें

बर्थडे स्पेशल: भारत-चीन युद्ध के दौरान पंकज उधास ने गाया था गाना, पढ़ें कुछ दिलचस्प बातें

मुंबई, 17 मई: सिनेमा जगत में पंकज उधास एक ऐसे गजल गायक हैं जिन्होंने अपनी गायकी से लोगों को मंत्रमुग्ध किया है। पंकज की मखमली आवाज आज भी फैंस को दीवाना बनाया हुआ है। आज पंकज उधास अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। पंकज का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के राजकोट के निकट जेटपुर में जमींदार गुजराती परिवार में हुआ। उनके बड़े भाई मनहर उधास जाने-माने पार्श्वगायक है। घर में संगीत के माहौल से उनकी भी रुचि संगीत की ओर हो गई थी।

पंकज का पहला गाना

पंकज उदास के बड़े भाई मनहर एक स्टेज गायक थे जिस कारण से उनको भी जल्द ही स्टेज पर गाने का मौका मिला था। खास बात ये है कि पंकज ने पहली बार भारत-चीन युद्ध के दौरान अपना शो किया था जहां उन्होंने “ऐ मेरे वतन के लोगों” गाया था। अपने पहले ही शो में अपनी आवाज का दर्द और सुकून फैंस तक पहुंचा दिया था। कहते हैं इसके बाद उन्होंने शराबी नाटय अकादमी में पढ़ाई शुरु की और तबला सीखने पर अपना ध्यान लगाया और  एक नया मुकाम पाया था।

खुद बनाई गजलें

पंजक दे द्वारा बीएसएस की परीक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने आवाज को स्वर देना शुरू कर दिया। इसके साथ ही वह खुद की गजले भी बनाने लगे। इसकेबाद उन्हें अमेरिका जाने का मौका मिला, जहां पर उनका शो आयोजित हुआ और वहां पर उनका ग़जल सो भारतीयों के ही नहीं बल्कि अमेरिकी वासियों के बीच भी काफी सराहा गया था।

 संगीत का सफर 

असली सफर पंकज का 1980 में शुरू हुआ। पंकज  पहली गजल एलबम आहत 1980 में आई थी जो फैंस के दिलों में घर कर गई। इसके बाद फिर उन्होंने कभी पीछे मुंड़कर नहीं देखा। भारतीय गजलों के सम्राट व संगीतकार पंकज  देश के प्रसिद्ध गजल गायकों में एक हैं, जो बेहतरीन गजलों से लेकर हिन्दी गीतों में इन्होने अपनी आवाज का जादू बिखरेते चले आ रहे हैं। पंकज ने अब तक 229 एलबम बॉलीवुड को दिए हैं, इनमें से 40 सुपहटिह एलबम हैं।

लता के साथ किया काम 

1986 में फिल्म रामश में उन्हें पहली बार सुरों की देवी लता मंगेशकर के साथ गाना गाने का मौका मिला था। पंकज के लता के साथ के काम को खूब सराहा भी गया था। आज के दौर में भले ही युवाओं ने गज़लों को सुनना बंद कर दिया हो लेकिन सही मायने में गज़ले सुनने से दिल को जो आभाष होता है वैसे शायद ही फिल्मी गाने या हिप होप या रैप से हों।

पंकज का करियर

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित पंकज उदास पंकज उदास की गायकी का जादू आज भी बरकरार है। करीब 35 साल से बॉलीवुड में अपनी सुर लहरियों का जलवा बिखेर रहे पंकज ने अब तक 932 फिल्मी सॉन्ग गाए हैं, इनमें से आज फिर तुमपे, चांद के बाद सितारों की, आज कहानी प्यार की ,यूं मेरे खत का जवाब आया,चांदी जैसा रंग है तेरा, चुपके-चुपके सखियों से जैसे सॉन्ग इनके सुपरहिट सॉन्ग हैं।
 

Web Title: Happy bithday pankaj udhas: you know about pankaj udhas known facts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे