बर्थडे स्पेशल: सुनील दत्त ने दिया था विलेन के रूप में पहला ब्रेक, सनसनीखेज स्टिंग ऑपरेशन में लगे थे गंभीर आरोप

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 3, 2018 07:30 IST2018-09-03T07:30:47+5:302018-09-03T07:30:47+5:30

शक्ति कपूर बॉलीवुड के उस शख्स का नाम है जिनका नाम लेते दो रूपों विलेन और खुशमिजाज कॉमेडियन में ढला हुई एक चेहरा सामने आता है।

happy birthday sakti kapoor: sharaddha kapoor father sakti kapoor unkown facts | बर्थडे स्पेशल: सुनील दत्त ने दिया था विलेन के रूप में पहला ब्रेक, सनसनीखेज स्टिंग ऑपरेशन में लगे थे गंभीर आरोप

बर्थडे स्पेशल: सुनील दत्त ने दिया था विलेन के रूप में पहला ब्रेक, सनसनीखेज स्टिंग ऑपरेशन में लगे थे गंभीर आरोप

शक्ति कपूर बॉलीवुड के उस शख्स का नाम है जिनका नाम लेते दो रूपों विलेन और खुशमिजाज कॉमेडियन में ढला हुई एक चेहरा सामने आता है। एक तरफ तो वह एक खतरनाक विलेन के रूप में सबके सामने आए तो वहीं अंडरवियर के लटके हुए नाड़े बांधे जबरदस्त कॉमेडियन ते रूप में खुद को साबित किया।

आज अभिनेता शक्ति कपूर का बर्थडे है। तीन सितंबर 1958 को दिल्ली में जन्में शक्ति कपूर का असली नाम 'सुनील सिकन्दरलाल कपूर' है,मेहनत और टैलेंट के दम पर शक्ति कपूर का आज बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम हैं। आइए आज शक्ति के जन्मदिन पर जानें कुछ खास बातें-

छोटे पर्दे पर किया काम

शायद ही फैंस को पता हो कि शक्ति छोटे पर्दे पर भी अपीयरेंस दे चुके हैं। रिएलिटी शो बिग बॉस में वह बतौर सेलेब कंटेस्टेंट शो का हिस्सा रहे थे और फिल्म म्यूजिकल कॉमेडी शो आसमान से गिरे खजूर में अटके में भी वह नजर आए। हालांकि टीवी पर उनका करियर उतना सक्सेसफुल नहीं रहा।

लगा था गंभीर आरोप

फैंस को अपनी तरफ खींचने वाले शक्ति कपूर के ऊपर कास्टिंग काउच में शामिल होने के आरोप भी लगे थे। एक बार टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेश में शक्ति कपूर  कथित तौर पर एक मॉडल को अभिनेत्री बनाने के लिए उसे अपने साथ फिजिकल रिेलेशन बनाने के लिए कह रहे थे।

 इस मॉडल ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए कुछ चीजें अंतरंग चीजे पेश की थीं। उस वक्त पेश किए गए वीडियो के मुताबिक शक्ति कपूर ने कलाकार को साथ सोने की बात कही थी जिस पर काफी बवाल मचा था। हांलाकि शक्ति ने इन सब बातों को वेबुनियाद बताया था। जबकि कहा तो ये भी गया था कि इस घटना के बाद उनकी निजी जिंदगी में खासा फर्क पड़ा था।

पहले विलेन का रोल

 शक्ति कपूर मुंबई में आने के बाद संघर्षों को झेल रहे थे कि तभी सुनील दत्त ने अपनी फिल्म 'रॉकी' में विलेन का रोल दिया था। लेकिन फिल्म शुरू होने से पहले सुनील दत्त को लगा की सुनील नाम एक विलेन जैसा नहीं लगता तो सुनील दत्त ने उनका नाम बदलकर शक्ति कपूर रख दिया गया।

बस इसके बाद उन्होंने खुद को एक बेहतरीन विलेन के रोल में पेश किया । वह कलर्स टीवी के प्रसिद्ध रियल्टी शो बिगबॉस में भी बतौर प्रतिभागी नजर आ चुके हैं। वह म्यूजिकल कॉमेडी शो आसमान से गिरे खजूर पर अटके में भी नजर आ चुके हैं।  

कॉमेडी में आजमाया हाथ

90 के दशक में कपूर ने खलनायकी में खुद को साबित करने के बाद एक नई पारी की शुरुआत की। उन्होंने खलानायकी के रोल छोड़कर कॉमिक रोल करने शुरू किए। जिस तरह से वह निगेटिव रोल में उतरते थे ठीक वैसे ही वह कॉमेडी में भी ढल गए।

उन्हें उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए फिल्म राजा बाबू के नंदू की भूमिका अदा करने के लिए उन्हें फिल्मफेयर के कॉमिक रोल के अवार्ड से सम्मानित किया गया था।  उनकी कॉमिक फ़िल्में- इंसाफ, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी, अंदाज अपना अपना, तोहफा,  राजाबाबू, हम साथ साथ हैं, चालबाज, बोल राधा बोल।

बेटी श्रद्धा कपूर बनीं स्टार

शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर आजकल की बड़ी स्टार हैं। श्रद्धा की फिल्म 'स्त्री' बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। श्रद्धा कपूर ने साल 2010 में 'तीन पत्ती' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। आशिकी-2, एक विलेन और हैदर जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं।

Web Title: happy birthday sakti kapoor: sharaddha kapoor father sakti kapoor unkown facts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे