हैप्पी बर्थडे महेश बाबू: 4 साल की उम्र में किया एक्टिंग डेब्यू, पढ़ाई पूरी करने के लिए 9 साल रहे फिल्मों से दूर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 9, 2018 07:52 IST2018-08-09T07:51:27+5:302018-08-09T07:52:40+5:30

साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू की पॉपुलैरिटी भी सुपरस्टार रजनीकांत से कम नहीं है।

happy birthday mahesh babu: mahesh babu birthday special unknown facts about his life | हैप्पी बर्थडे महेश बाबू: 4 साल की उम्र में किया एक्टिंग डेब्यू, पढ़ाई पूरी करने के लिए 9 साल रहे फिल्मों से दूर

हैप्पी बर्थडे महेश बाबू: 4 साल की उम्र में किया एक्टिंग डेब्यू, पढ़ाई पूरी करने के लिए 9 साल रहे फिल्मों से दूर

तेलुगु फ़िल्म स्टार महेश बाबू को साउथ इंडियन सिनेमा का शाहरुख खान कहा जाता है। महेश के पिता कृष्णा अभिनेता थे। उनकी माँ का नाम इंदिरा है। महेश पांच भाई-बहनों मे चौथे हैं उन्होंने 4 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। 

चार साल की उम्र में  किया कमाल

साल 1979 में महेश बाबू तेलुगु फिल्म 'नीदा' के सेट पर गए थे उस समय डायरेक्टर दसारी नारायम राव ने छोटे से महेश के साथ फिल्म के कुछ सीन शूट किए थे। दसारी नारायण राव की फिल्म 'नीदा' में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था। इस फिल्म में महेश बाबू के काम की बहुत तारीफ भी हुई थी। उन्होंने 4 साल की उम्र में जो कमाल किया वो हर किसी के दिल में घर कर गया। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक शंखारवम, बाजार राउडी, मुगुरू कोडुकुलू और नगदाचारी जैसी फिल्मों में काम किया। इसके बाद 10 साल की उम्र में फिल्म 'कोडुकू दिद्दीना कारुनामा' में डबल रोल किया था। इन सभी फिल्मों में उनके काम को इतनी सराहना मिली की हर कोई हैरान रह गया था।

पिता के कहने पर किया ये काम

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट महेश बाबू ने 9 फिल्मों में काम किया है और हर एक फिल्म में अपनी छाप छोड़ी। लेकिन महेश बाबू ने पिता के कहने पर 9 साल तक फिल्मों से दूरी बना ली। ऐसा इसलिए क्योंकि महेश बाबू के पिता चाहते थे कि वह अपनी पढ़ाई में पूरी तरह से ध्यान दें। पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने लीड रोल में 1999 में 'राजा कुमारुदु' फिल्म से बॉलीवुड में एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में महेश बाबू के साथ प्रीती जिंटा थी। 

गायकी में भी आजमाया हाथ

महेश बाबू को एक बेहतरीन अभिनेता के तौर पर हर कोई जनता है। लेकिन उन्होंने केवल एक्टिंग ही नहीं बल्कि गायकी में भी हाथ आजमाया है। महेश ने 'जलसा' और 'बादशाह' फिल्म के लिए अपनी आवाज दी है। इसके साथ ही अपनी फिल्म बिजनेसमैन के लिए गाना भी गाया है, उनके अभिनय के साथ ही गायिकी को भी बेहद पसंद किया गया है।

महेश बाबू की शादी

2005 में महेश बाबू ने मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं नम्रता शिरोडकर से शादी की। दोनों एक लंबे समय तक रिलेश्नशिप में रहने के बाद एक दूसरे के हुए थे। इन दोनों की पहली बार मुलाकात 2000 में फिल्म 'वामसी' के सेट पर हुई थी। इसके बाद  दोनों ने एक दूसरे को पांच साल की डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था। दोनों के दो बच्चे बेटा गौतम कृष्णा और बेटी सितारा हैं।

अभिनेता का करियर

अपने अब तक के करियर में महेश बाबू ने करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है जो सभी फैंस के दिलों में राज करती हैं। महेश बाबू ने दोकुडु, पोकिरी, ब्रह्मोत्सवम, सीथाम्मा वकित्लो, खलेजा, निजाम, ओक्काडु, राजा कुमारुडु, अर्जुन, वामसी, टक्करी दोंगा, बादशाह, नानी, जलसा जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।

महेश बाबू को मिले पुरस्कार

महेश बाबू ने पांच फिल्मफेयर पुरस्कार, तीन सिनेमा पुरस्कार, तीन दक्षिण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और एक अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार जीते हैं। जो अपने आप में किसी कारनामें से कम नहीं है।

एंटरटेनमेंट की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: happy birthday mahesh babu: mahesh babu birthday special unknown facts about his life

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे