बांग्लादेश में हंसल मेहता की 'फराज' की रिलीज पर लगी रोक, ढाका आतंकी हमले पर आधारित है फिल्म, जानें इसकी वजह

By अनिल शर्मा | Published: February 21, 2023 01:08 PM2023-02-21T13:08:19+5:302023-02-21T13:33:33+5:30

फिल्म में जूही बब्बर, आमिर अली, जहान कपूर और आदित्य रावल सहित कई अन्य कलाकारों ने काम किया है। 

Hansal Mehta Faraaz banned in Bangladesh based on Dhaka terror attack | बांग्लादेश में हंसल मेहता की 'फराज' की रिलीज पर लगी रोक, ढाका आतंकी हमले पर आधारित है फिल्म, जानें इसकी वजह

बांग्लादेश में हंसल मेहता की 'फराज' की रिलीज पर लगी रोक, ढाका आतंकी हमले पर आधारित है फिल्म, जानें इसकी वजह

Highlightsहंसल मेहता की फिल्म फराज के खिलाफ बांग्लादेश के हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।याचिका में कहा गया था कि इस फिल्म से बांग्लादेश की छवि खराब होगी। भारत में यह फिल्म 3 फरवीर को रिलीज हो चुकी है।

Faraaz Ban In Bangladesh: हंसल मेहता निर्देशित फिल्म फराज को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के हाईकोर्ट ने 'फराज़' की देश में रिलीज पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि हंसल मेहता की फराज 2016 के ढाका आतंकवादी हमले पर आधारित है। भारत में यह फिल्म 3 फरवीर को रिलीज हो चुकी है।

हंसल की फराज के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। जिसपर सुनवाई करते हुए बांग्लादेश के हाई कोर्ट ने सिनेमाघरों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 'फराज' की रिलीज पर रोक लगा दी है। याचिका में कहा गया था कि इस फिल्म से बांग्लादेश की छवि खराब होगी।

 फराज को फिल्म निर्देशक और निर्माता अनुभव सिन्हा ने प्रोड्यूस किया है। साल 2016 में बांग्लादेश का ढाका में हुए आतंकी हमले पर यह आधारित है। इसमें पांच आतंकवादियों ने एक कैफे में लोगों को बंधक बनाया था। इसमें पांचों आतंकवादियों समेत 29 लोगों की मौत हुई थी। फिल्म में जूही बब्बर, आमिर अली, जहान कपूर और आदित्य रावल सहित कई अन्य कलाकारों ने काम किया है। 

फिल्म 'फराज' के निर्देशक हंसल मेहता का कहना है कि  ''मेरे लिए फराज ध्रुवीकरण के समय की कहानी है। ढाका को झकझोर देने वाली एक घटना 'होली आर्टिसन कैफे पर 2016 का हमला', के माध्यम से मैंने हिंसा के व्यापक विषय का पता लगाने की कोशिश की है। जो कि वास्तव में युवा, कमजोर दिमाग वालों को आतंक के लिए प्रेरित करता है।'' फिल्म को लेकर हंसल मेहता ने कहा था कि मेरा प्रयास अपार साहस और मानवता पर प्रकाश डालने का रहा है, जो हिंसा के खिलाफ खड़े होने के लिए आवश्यक है। क्योंकि कट्टरता और इससे होने वाले नरसंहार के खिलाफ खड़ा होना ही इसे हराने का एकमात्र तरीका है।"

Web Title: Hansal Mehta Faraaz banned in Bangladesh based on Dhaka terror attack

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे