गुलशन कुमार बर्थडे: देवी माँ में अटूट श्रद्धा ने बना दिया एक जूस विक्रेता को म्यूजिक इंडस्ट्री का कैसेट किंग
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 5, 2018 11:05 IST2018-05-05T11:05:30+5:302018-05-05T11:05:30+5:30
Happy Birthday Gulshan Kumar: आज टी सीरीज़ के मालिक गुलशन कुमार का जन्मदिन है. दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में जन्मे गुलशन का देवी - देवताओं पर अटूट विश्वास था.

Gulshan Kumar Birthday: Vaishno Devi Darshan and Bhandara by T-series Group in Katra, Jammu Kashmir
गुलशन कुमार की जब हत्या की गयी थे तब वो अपने बंगले के पास बने एक शिवालय जीतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करने जा रहे थे. गुलशन कुमार हर रोज उस मंदिर में पूजा करने के लिए बिना अपने बॉडीगार्ड्स के जाया करते थे. ये बात उनके हत्यारों को पता थी. उनके पूजा पाठ करने का स्वभाव सभी को पता था, यही कारण था कि उनके हत्यारे उनपर गोलियां चलाते समय चिल्ला रहे थे - ''बहुत पूजा कर ली अब ऊपर जाकर पूजा करना".
गुलशन कुमार का ये ईश्वर प्रेम उनके संगीत और कैसेट में भी दिखता था. आज भी सुपर कैसेट्स भजन और धार्मिक संगीत के सबसे बड़े निर्माता हैं. गुलशन कुमार जब जिन्दा थे तो हर साल वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाया करते थे और वह बारह महीने उनके नाम से भक्तों के लिए भंडारा चलता था जो मुफ्त में सभी दर्शनार्थी को शुध्द देसी घी से निर्मित भोजन कराया करता था. साल में एक बार, जब गुलशन कुमार धरष के लिए माँ वैष्णो के दरबार में जाते थे तो स्वयं अपने हाथों से लोगों को भोजन करते थे. उनकी ये परंपरा आज भी उनके परिवार द्वारा निभाई जा रही है.
गुलशन का बचपन
गुलशन का जन्म दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ था। कहते हैं गुलशन कुमार छोटी उम्र से ही बड़े सपने देखते थे। जब वह छोटे थे तो परिवार की मदद के लिएजूस की दुकान लगाया करते थे जिससे उन्होंने पैसे कमाना शुरू किया था। लेकिन गुलशन को बचपन से ही संगीत का शौक था, इसलिए वे ओरिजनल गानों को खुद की आवाज में रिकॉर्ड करके उन्हें कम दाम में बेचते थे। जब दिल्ली में असली मुकाम नहीं मिला तो मुंबई का रुख किया। जाने गुलशन कुमार की अनसुनी कहानी:-