लॉकडाउन के बीच इस सीरियल की शुरू होगी शूटिंग, नए एपिसोड दिखाने की हो रही तैयारी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 24, 2020 13:57 IST2020-04-24T13:57:58+5:302020-04-24T13:57:58+5:30

शो 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' (Guddan Tumse Na Ho Paayega) के मेकर्स ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है और कास्ट्स अपने-अपने घरों से शूट करने वाले हैं

guddan tumse na ho paayega latest episode shot | लॉकडाउन के बीच इस सीरियल की शुरू होगी शूटिंग, नए एपिसोड दिखाने की हो रही तैयारी

लॉकडाउन के बीच इस सीरियल की शुरू होगी शूटिंग, नए एपिसोड दिखाने की हो रही तैयारी

Highlights शो 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' (Guddan Tumse Na Ho Paayega) के मेकर्स दर्शकों को नए एपिसोड दिखाने का मन बना रहे हैं टीवी शोज की शूटिंग नहीं हो पाने के कारण पुराने एपिसोड फिर से टेलीकास्ट किए जा रहे हैं।

कोरोना वायरस का कहर हर तरफ देखने को मिल रहा है। ऐसे में 3 मई तक तक देशभर में लॉकडाउन रहने वाला है। ऐसे में लॉकडाउन के कारण टीवी सीरियल और फिल्मों की शूटिंग भी नहीं हो पा रही है। टीवी शोज की शूटिंग नहीं हो पाने के कारण पुराने एपिसोड फिर से टेलीकास्ट किए जा रहे हैं। वहीं, शो 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' (Guddan Tumse Na Ho Paayega) के मेकर्स दर्शकों को नए एपिसोड दिखाने का मन बना रहे हैं।

मेकर्स लॉकडाउन के बीच में ही सीरियल की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन इस शूटिंग के लिए फैंस को सेट पर आने की जरुरत नहीं होगी। दरअसल सभी अपने अपने घरों से ही सीरियल की शूटिंग करेंगे।

शो के लीड रोल निशांत मलखानी (Nishant Malkani) ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में इस खबर को कंफर्म किया है। एक्टर ने कहा है कि कुछ नया फैंस को देने के लिए ये फैसला लिया गया है।ये एक ट्रायल के रूप में पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि ये फैंस को काफी पसंद भी आएगा।

सभी घरों पर अपने फोन आदि से शूट करेंगे।बाद में सभी वीडियो को एक साथ जोड़ा जाएगा और इससे लगेगा कि हमने साथ में शूट किया है। पहला सीन होगा कि पूरी फैमिली वीडियो चैट पर बात कर रही होगी। ऐसे में साफ है कि अगर लॉकडाउन बढ़ा तो भी उनको उनका पसंदीदा शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा का नया टेलीकास्ट देखने को मिलेगा।

Web Title: guddan tumse na ho paayega latest episode shot

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे