सचिन तेंदुलकर पर बनी फिल्म 'गॉड ऑफ क्रिकेट' का मोशन पोस्टर आया सामने, इस खास दिन रिलीज होगी फिल्म

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 25, 2020 10:00 IST2020-04-25T10:00:29+5:302020-04-25T10:00:29+5:30

साल 2017 में सचिन तेंदुलकर पर आधारित फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' रिलीज हो चुकी है। यह एक डॉक्यूमेंट्री स्पोर्ट्स फिल्म थी जिसमें उनके क्रिकेट से लेकर निजी जिंदगी से जुड़े पहलुओं को दर्शाया गया था

God of Cricket, film inspired by Sachin Tendulkar to release on his birthday next year. Check motion poster | सचिन तेंदुलकर पर बनी फिल्म 'गॉड ऑफ क्रिकेट' का मोशन पोस्टर आया सामने, इस खास दिन रिलीज होगी फिल्म

फाइल फोटो

Highlightsमहान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 24 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाया है इस खास मौके पर हर किसी ने सचिन को बधाईं दीं।

भारतीय क्रिकेट टीम की जान और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 24  अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर हर किसी ने सचिन को बधाईं दीं। ऐसे में इस खास दिन पर फैंस को भी बदले में कुछ बेहद खास मिल गया है। दरअसल सचिन के जीवन से प्रेरित फिल्म गॉड ऑफ क्रिकेट का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर के सामने आने की खुशी फैंस के बीच देखते बन रही है।

फिल्म गॉड ऑफ क्रिकेट अगले साल 24 अप्रैल को सचिन के जन्मदिन पर ही रिलीज की जाएगी। ऐसे में फैंस को फिल्म के लिए अभी पूरे एक साल का इंतजार करना होगा। मेकर्स ने मोशन पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।

इस बात की घोषणा डायरेक्टर महेश भट्ट की आवाज के द्वारा की गई है।पहलवान से अभिनेता बने संग्राम सिंह फिल्म में  अहम रोल में नजर आने वाले हैं। ऐसे में संग्राम का कहना है कि मेरे लिए काफी स्पेशल है क्योंकि  मैं खेल पर आधारित एक फिल्म में काम कर रहा हूं। अभी ये साफ नहीं हुआ है कि सचिन के रोल में कौन नजर आने वाला है। लेकिन फिल्म को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई है।

गौरतलब है कि साल 2017 में सचिन तेंदुलकर पर आधारित फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' रिलीज हो चुकी है। यह एक डॉक्यूमेंट्री स्पोर्ट्स फिल्म थी जिसमें उनके क्रिकेट से लेकर निजी जिंदगी से जुड़े पहलुओं को दर्शाया गया था। इसके साथ ही फिल्म में कई ऐसे दिलचस्प पहलू देखने को मिले थे जो पहले कभी सामने नहीं आए थे। 

Web Title: God of Cricket, film inspired by Sachin Tendulkar to release on his birthday next year. Check motion poster

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे