300 करोड़ के पार... विजय की फिल्म 'द गोट' का बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका
By संदीप दाहिमा | Updated: September 11, 2024 15:02 IST2024-09-11T15:02:44+5:302024-09-11T15:02:44+5:30
GOAT Box Office Collection Day 6: साउथ के सुपरस्टार विजय की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' 6 दिनों में 300 करोड़ के पार पहुंच गई है, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन 43 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म ने पांच दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

300 करोड़ के पार... विजय की फिल्म 'द गोट' का बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका
GOAT Box Office Collection Day 6: साउथ के सुपरस्टार विजय की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' 6 दिनों में 300 करोड़ के पार पहुंच गई है, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन 43 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म ने पांच दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, फिल्म में विजय का डबल रोल है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, फिल्म जबरदस्त एक्शन एक्शन से भरपूर है। फिल्म में कई एक्शन सीन जबरदस्त हैं जैसे फिल्म के लास्ट में क्रिकेट स्टेडियम की छत पर फाइट सीन, कमाई की बात करें तो फिल्म 6 दिनों में 318.00 करोड़ के पार पहुंच गई है।
Count:2
— OG SanJAY (@AravindGvm2) September 9, 2024
At Imax experience the ultra quality 🔥#GOAT#GoatBlocobusterpic.twitter.com/nG2V7LctRZ
फिल्म की कहानी के शुरुआत में विजय अपने बेटे से बिछड़ जाते हैं और काफी समय बाद उनका बेटा फिर उन्हें मिल जाता है, यहीं से कहानी में ट्विस्ट आ जाता है और फिल्म की कहानी मजेदार हो जाती है, फिल्म फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' भारत में तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज हुई है, इससे पहले विजय की फिल्म लियो ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 63 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सैकनिल्क के रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 3 दिनों में अभी तक 87.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
#goat Me & Me 😁 pic.twitter.com/UjGjMii6mV
— குற்றாலக் 🪻 குறிஞ்சி (@Elite_Hishalee) September 10, 2024