जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से लगातार लोगों के रिएक्शन्स आ रहे हैं। कुछ लोग इस फैसले से बेहद खुश हैं वहीं कुछ लोग इसके बाद कश्मीर में लगी धारा 144 से नाखुश हैं। ऐसे में लगातार सोशल मीडिया पर इसे लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
रिसेंटली बिग बॉस की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस मॉडल गौहर खान ने भी अपना रिएक्शन इस पर दिया है। गौहर ने ट्वीट कर लिखा, ' देश में करीब 80 लाख से ज्यादा आबादी बाहर की दुनिया से किसी भी तरह का संपर्क नहीं कर पा रही है। क्या अनुच्छेद 370 हटाने और कश्मीर को हमारे साथ मिलाने का यही मूल कारण था? कश्मीर की पूरी जनता को संपर्क रहित बनाकर हम उन्हें एक साथ लाने का आत्मविश्वास कैसे ला सकते हैं।'
गौहर पहले भी कश्मीर के मुद्दे पर बोल चुकी हैं। ईद के दिन उन्होंने ट्वीट करके अपने मन की बात लिखी थी। सोशल मीडिया र ट्वीट करके लिखा, 'जब अपने करीबियों से एक हफ्ते से ज्यादा समय से बात नहीं कर पा रहा हो तो वो ही इसका दर्द समझ सकता है। शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक बेचैनी! मैं इस ईद पर दुखी हूं। बहुत बहुत दुखी। हर रोते हुए दिल के लिए। बिल्कुल मेरी तरह। मैं कश्मीर में अपने प्रियजनों के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए प्रार्थना करती हूं।'
गौहर ने एक दूसरा ट्वीट करके कहा, 'ईद मनाओ। खुशी बाटों। अपनी जिंदगी जीने का कोई भी पल नफरत, घृणा, विभाजन जैसे तत्वों को छीनने मत दो। अपने ही लोगों से गले मत मिलो। लेकिन दूसरे धर्म, कास्ट, जातियों, विश्ववास को भी गले लगाओ। बस प्यार बाटों, ईद मुबारक।' गौहर के इस ट्वीट को देखकर कुछ लोगों ने उनसे सहमती जताई है तो कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की है।
गौहर खान हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक बात रखने के लिए जानी जाती हैं। मुद्दा देश का हो या देश की सुरक्षा का गौहर खान हमेशा ही अपनी बात बेबाकी से रखती हैं।