संजय लीला भंसाली की आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के सेेट पर जल्द ही चहल-पहल शुरू होने वाली है. खबर है कि मेकर्स ने इसके बने-बनाए सेट को तोड़ने के बजाय बारिश से बचने के इंतजाम करते हुए यहां शूटिंग शुरू करने का निर्णय लिया है.
'गंगूबाई काठियावाड़ी' का सेट मुंबई फिल्म सिटी में लगा हुआ है जो कि लॉकडाउन के समय से ही बेकार पड़ा हुआ था. लॉकडाउन की अनिश्चित अवधि को देखते हुए इसे ध्वस्त करने का निर्णय लिया जा चुका था, लेकिन अब चूंकि सरकार की तरफ से शूटिंग शुरू करने के आदेश मिल गए हैं.
इसलिए भंसाली ने अपने सेट को फिर से शूटिंग के लिए तैयार करवाया है और भारी बारिश होने से पहले ही इसके ऊपर तिरपाल तनवा दी है, ताकि बारिश से सेट को नुकसान न हो. रविवार को इस सेट पर 10-12 कर्मचारियों को काम करते हुए देखा गया जो सेट को तिरपाल से ढक रहे थे.