भारतीय सेना के लिए रखी गई 'गदर 2' की खास स्क्रीनिंग, जानें क्या मिली फिल्म को क्लीन चिट

By अंजली चौहान | Updated: July 1, 2023 17:23 IST2023-07-01T17:21:03+5:302023-07-01T17:23:55+5:30

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 को सेना से एनओसी मिल गया है और फिल्म को सेना ने हरी झंडी दिखाई है।

Gadar 2 Special screening of held for Indian Army know whether the film got a clean chit | भारतीय सेना के लिए रखी गई 'गदर 2' की खास स्क्रीनिंग, जानें क्या मिली फिल्म को क्लीन चिट

फाइल फोटो

Highlightsगदर 2 को मिली एनओसी गदर 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में हैंफिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी

मुंबई: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर अपकमिंग फिल्म गदर 2 इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। गदर 2 सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर का सीक्वल है। फैन्स फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हैं और फिल्म का बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं।

इस बीच फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें भारतीय सेना के जवानों समेत रक्षा मंत्रालय को ये फिल्म दिखाई गई। दरअसल, भारत में किसी भी सेना-आधारित फिल्म के लिए रिलीज से पहले रक्षा मंत्रालय पूर्वावलोकन समिति से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त लेना जरूरी होता है। ऐसे में फिल्म को रिलीज से पहले भारतीय जवानों को दिखाया जाता है। 

भारतीय सेना ने गदर 2 को दी NOC

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म गदर 2 को रक्षा मंत्रालय की पूर्वावलोकन समिति ने देखा और उसके बाद फिल्म को एनओसी दे दी। निर्माताओं के लिए ये एक अच्छी खबर है।

भारतीय सेना ने न सिर्फ फिल्म को क्लीन चिट दी बल्कि इसकी तारीफ भी की। फिल्म में तारा सिंह के किरदार में सनी देओल खूब पसंद आ रहे हैं वहीं, सकीना का किरदार निभाने वाली अमीषा पटेल की सादगी लोगों को खूब भा रही है। 

फिल्म को लेकर अधिकारियों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है और प्रशंसा में सकारात्मक शब्द भी कहे हैं। बता दें कि 'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले पहले फिल्म का उड़ जा काले कावा गाना रिलीज किया गया जो फैन्स को काफी पसंद आया। अब तक फिल्म के गाने को लेकर दर्शकों का खूब सपोर्ट मिला है। 

बता दें कि गदर: एक प्रेम कथा 2001 की फिल्म है जो 1947 में भारत के विभाजन की पृष्ठभूमि पर है। कहा जाता है कि यह फिल्म बूटा सिंह पर आधारित है, जो ब्रिटिश सेना में एक पूर्व सैनिक थे।

वह जैनब के साथ अपनी दुखद प्रेम कहानी के लिए जाने जाते थे, एक मुस्लिम लड़की जिसे उन्होंने विभाजन के समय सांप्रदायिक दंगों के दौरान बचाया था। फिल्म में अमरीश पुरी और लिलेट दुबे के साथ सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में थे और इसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था।

Web Title: Gadar 2 Special screening of held for Indian Army know whether the film got a clean chit

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे