16 साल की उम्र में लोगों के घर में मांजे बर्तन, होटल में किया सिक्योरिटी गार्ड का काम, संघर्षों से अमित साध ने पाया ये खास मुकाम

By अमित कुमार | Published: July 15, 2020 11:43 AM2020-07-15T11:43:04+5:302020-07-15T11:43:04+5:30

ब्रीद के पहले कामयाब सीजन के बाद अमित ब्रीदः इंटू द शैडोज में भी इंस्पेक्टर कबीर सावंत का रोल प्ले कर रहे हैं। अमित के इस किरदार को फैंस ने खूब सराहा है।

from washing dishes To work hotel know about Amit Sadhs Struggle story | 16 साल की उम्र में लोगों के घर में मांजे बर्तन, होटल में किया सिक्योरिटी गार्ड का काम, संघर्षों से अमित साध ने पाया ये खास मुकाम

अमित साध के लिए कतई आसान नहीं था बॉलीवुड में एंट्री पाना। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsअमित की लड़खड़ाती फिल्मी करियर को सलमान खान की फिल्म सुल्तान ने बचाने का काम किया। अमित को बॉलीवुड में अपनी दूसरी फिल्म हासिल करने के लिए दो साल का लंबा वक्त लग गया। अमित साध ने बॉलीवुड डेब्यू सुशांत सिंह राजपूत और राजकुमार राव के साथ फिल्म 'काई पो चे' से किया था।

बॉलीवुड एक्टर अमित साध को वेब सीरीज ब्रीद से इंडस्ट्री में एक खास पहचान मिली। अमित साध ने बॉलीवुड डेब्यू सुशांत सिंह राजपूत और राजकुमार राव के साथ फिल्म 'काई पो चे' से किया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की लोगों ने तारीफ भी की। लेकिन अमित को अपनी दूसरी फिल्म हासिल करने के लिए दो साल का लंबा वक्त लग गया। 

सुशांत सिंह राजपूत और राजकुमार राव को जहां लीड रोल में फिल्में ऑफर होने लगे थे। वहीं अमित को यह कहकर नकार दिया जाता था कि वह अपने बलबूते फिल्मों को नहीं चला सकते। अमित की लड़खड़ाती फिल्मी करियर को सलमान खान की फिल्म सुल्तान ने बचाने का काम किया। इस फिल्म के बाद अमित को कई प्रोजेक्ट मिलने लगे। 

कतई आसान नहीं था बॉलीवुड में एंट्री पाना

हालांकि, अमित साध ने लंबे संघर्ष के बाद फिल्मों में साइड एक्टर का रोल प्ले करना शुरू कर दिया था। बतौर लीड हीरो वह तापसी पन्नू के साथ रनिंग शादी और गुड्डू रंगीला में नजर आए थे। लेकिन ये दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। अमित के लिए बॉलीवुड में एंट्री करना कतई आसान नहीं था। बचपन के दिनों में अमित ने कई तरह की परेशानियों का सामना किया है। 

बिग बॉस के पहले सीजन का हिस्सा रह चुके हैं अमित साध

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि फिल्मी दुनिया में आने से पहले उन्होंने लोगों के घर में बर्तन मांजे थे। इतना ही नहीं इसके बाद वह एक होटल में सिक्योरिटी गार्ड का काम किया था। अमित बिग बॉस के पहले सीजन का हिस्सा भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम भी किया है। अमित जल्द ही विद्युत जामवाल के साथ यारा में भी नजर आने वाले हैं।  


 

Web Title: from washing dishes To work hotel know about Amit Sadhs Struggle story

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे