सरकार के कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से ही पाकिस्तान और भारत के बीच गहमा-गहमी चल रही है। वहीं 14 अगस्त को भारत को बांटकर पाकिस्तान बनाया गया था। इसी मौके पर सोशल मीडिया पर लागातार फ्री बलूचिस्तान ट्रेन्ड कर रहा है। लगातार लोग बलूचिस्तान को स्वतंत्र करने की मांग कर रहे हैं।
वहीं इस बात के समर्थन में एक्ट्रेस पायल रोहतगी भी उतरी हैं। उन्होंने ट्वीट करके इस बात पर अपना रिएक्शन दिया है। साथ ही पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शोएब अख्तर के ट्वीट पर उन्हें करारा जवाब भी दिया है। दरअसल शोएब ने एक बच्चे की तस्वीर शेयर की जिसकी एक आंख पर पट्टी बंधी हुई है। साथ ही लिखा, We stand by your side .. EID Mubarak
इस ट्वीट पर पायल रोहतगी ने खिलाड़ी को निशाने पर लिया और लिखा, ‘राम राम जी, आप जिस चीज की सीख देते है। उसका पालन तो करिये। बलोचिस्तान को मुक्त करें। बलूचिस्तान एकता दिवस।’वहीं उनके इस बात का समर्थन प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने भी किया। उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। कृपया आतंकवाद से मुक्ति पाएं और बलोचिस्तान को मुक्त करें।'
बता दें बंटवारे के समय बलूचिस्तान, पाकिस्तान का हिस्सा नहीं था और पाकिस्तान ने हमाल करके जबरन बलूचिस्तान को अपने कब्जे में कर लिया है। उस समय से आज तक बलूचिस्तान की आजादी की लड़ाई लड़ रहा है। वहीं शोएब अख्तर ने बीते दिनों अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने पर भी भड़काने वाला ट्वीट किया था।