Forbes India Celebrity 100 List को देखकर कंगना रनौत की बहन रंगोली ने खोया आपा, मैगजीन को बताया फ्रॉड-जानिए पूरा मामला

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: December 20, 2019 02:33 PM2019-12-20T14:33:22+5:302019-12-20T14:33:22+5:30

फोर्ब्स इंडिया लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पहले नंबर पर रखा गया है। जबकि अक्षय कुमार, सलमान खान, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहरुख खान को भी टॉप 10 में जगह मिली है।

Forbes says Kangana Ranaut earned an estimated Rs 17.5 cr in 2019, Rangoli Chandel says ‘she pays more tax’ than that | Forbes India Celebrity 100 List को देखकर कंगना रनौत की बहन रंगोली ने खोया आपा, मैगजीन को बताया फ्रॉड-जानिए पूरा मामला

Forbes India Celebrity 100 List को देखकर कंगना रनौत की बहन रंगोली ने खोया आपा, मैगजीन को बताया फ्रॉड-जानिए पूरा मामला

Highlightsफोर्ब्स इंडिया ने गुरुवार को साल 2019 के भारत के टॉप 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की हैमैगजीन ने इस साल की कमाई के आधार पर इस लिस्ट को तैयार किया है

फोर्ब्स इंडिया ने गुरुवार को साल 2019 के भारत के टॉप 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है। मैगजीन ने इस साल की कमाई के आधार पर इस लिस्ट को तैयार किया है। फोर्ब्स इंडिया लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पहले नंबर पर रखा गया है। जबकि अक्षय कुमार, सलमान खान, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहरुख खान को भी टॉप 10 में जगह मिली है।

खास बात ये है कि इस लिस्ट में कंगना रनौत को जगह 70वीं मिली है। साथ ही पत्रिका ने इसी साल कंगना की रिलीज हुई फिल्म मणिकर्णिका के आधार पर उनकी कमाई 17.5 करोड़ को बताया है। जिसके बाद कंगना की बहन रंगोली का गुस्सा फूटा है।

रंगोली ने अब ट्वीट करके फोर्ब्स की लिस्ट पर हमला किया और इस फ्रॉड करार दिया है। रंगोली ने ट्वीट करके इस लिस्ट पर निशाना साधा है। रंगोली आए दिन सोशल मीडिया पर किसी ना किसी तरह से अपनी बात रखती रहती हैं।

रंगोली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये फोर्ब्स इंडिया एक नंबर का फ्रॉड है, मैं इन्हें चैलेंज करती हूं कि ये एक भी सेलेब्रिटी की इनकम को साबित करके दिखाए जो इन्होने अपनी मैगजीन में लिखी हैं। ये सब पीआर है. कंगना इससे ज्यादा टैक्स भर्ती है जितनी उनकी इनकम बताई गई है,

इसके आगे रंगोली ने लिखा कि यहां तक कंगना रनौत को भी नहीं पता कि उसने इस साल कितने कमाए हैं। ये बात सिर्फ मैं और उसका अकाउंट डिपार्टमेंट जानता है, जो पूरी तरह से गोपनीय है। अभी तक फाइनेंसियल ईयर खत्म भी नहीं हुआ।

आपको बता दें कि 2016 से इस लिस्ट में सलमान खान टॉप पर हैं लेकिन इस पर सलमान खान को नुकसान हुआ है । इस बार सलमान की जगह विराट कोहली ने ले ली है और सलमान तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। जबकि खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पेश किए गए हैं।

Web Title: Forbes says Kangana Ranaut earned an estimated Rs 17.5 cr in 2019, Rangoli Chandel says ‘she pays more tax’ than that

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे