उज्जैन में मांगी गई अमिताभ-अभिषेक बच्चन के लिए दुआ, 11 पंडितों ने किया महाकाल मंदिर में ‘महामृत्युंजय जाप’

By भाषा | Updated: July 12, 2020 21:56 IST2020-07-12T21:56:05+5:302020-07-12T21:56:05+5:30

for the health of Amitabh Bachchan and Abhishek Chanting of Mahamrityunjaya Mantra in Mahakal Temple took place | उज्जैन में मांगी गई अमिताभ-अभिषेक बच्चन के लिए दुआ, 11 पंडितों ने किया महाकाल मंदिर में ‘महामृत्युंजय जाप’

अमिताभ-अभिषेक बच्चन के लिए पंडितों ने किया महाकाल मंदिर में ‘महामृत्युंजय जाप’ (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsमहाकाल मंदिर के मुख्य पंडित दिनेश गुरु त्रिवेदी और रमण त्रिवेदी के नेतृत्व में 11 पंडितों ने यह जाप कियागुरु ने बताया कि यह जाप तुरंत फल देता है

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (77) और उनके अभिनेता पुत्र अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के एक दिन बाद मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए रविवार सुबह ‘महामृत्युंजय जाप’ किया गया। महाकाल मंदिर के मुख्य पंडित दिनेश गुरु त्रिवेदी और रमण त्रिवेदी के नेतृत्व में 11 पंडितों ने यह जाप किया। 

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

पंडित दिनेश गुरु ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘अमिताभ बच्चन और उनके पुत्र अभिषेक बच्चन के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए 11 पंडितों ने रविवार सुबह आठ बजे से 10 बजे तक दो घंटे तक महामृत्युंजय जाप किया।’’ उन्होंने कहा कि हमने इन दोनों अभिनेताओं की फोटो महाकाल पर रख कर पंचामृत दूध, दही, घी, शक्कर एवं जल का अभिषेक कर यह जाप किया। गुरु ने बताया कि यह जाप तुरंत फल देता है। 

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

उन्होंने कहा कि जब अमिताभ बच्चन पहले भी संकट में आये थे, तब भी इसी तरह की पूजा महाकाल मंदिर में की गई थी। गुरु ने बताया कि जब तक वे स्वस्थ नहीं हो जाते, तब तक ब्राह्मणों द्वारा महाकाल मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ उनके ठीक होने के लिए पूजा-पाठ जारी रहेगी। अमिताभ बच्चन और उनके पुत्र अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इन दोनों ने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी शनिवार को दी है। दोनों को कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं और मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं।

Web Title: for the health of Amitabh Bachchan and Abhishek Chanting of Mahamrityunjaya Mantra in Mahakal Temple took place

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे