रजनीकांत की फिल्म 'अन्नात्थे' का फर्स्ट लुक हुआ आउट, जानिए कब रिलीज हो रही है फिल्म
By वैशाली कुमारी | Updated: September 10, 2021 16:58 IST2021-09-10T16:54:40+5:302021-09-10T16:58:58+5:30
सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'अन्नात्थे' का फर्स्ट लुक पोस्टर आज यानि 10 सितंबर को रिलीज कर दिया गया है। जानिए फिल्म से जुड़ी पूरी डिटेल।

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। अभिनेता फिल्म 'अन्नात्थे' के साथ बड़े पर्दे पर धमाका करने जा रहे हैं। इस फिल्म का रजनीकांत के फैन्स को भी बेसब्री से इंतजार हैं। फैन्स की एक्साइटमेंट को देखते हुए मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है। पोस्टर में रजनीकांत एकदम डैसिंग लग रहे हैं।
रजनीकांत के लुक को देख फैन्स ने की तारीफ:
रिलीज किए गए इस पोस्टर में रजनीकांत व्हाइट कलर की शर्ट पहने, ऑखों पर चश्मा लगाये स्माइल करते हुए, आसमान की तरफ देख रहे हैं. रजनीकांत का ये लुक बहुत ही स्टाइलिश लग रहा हैं। फैन्स भी रजनीकांत के इस लुक की जमकर तारीफ कर रही हैं।
काफी इन्ट्रेस्टिंग है फिल्म की स्टार कास्ट:
रजनीकांत स्टारर इस फिल्म को कलानिधि मारन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रजनीकांत के साथ-साथ मीना, खुशबू, नयनतारा, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ, जगपति बाबू, प्रकाश राज, सूरी और सतीश सहित कई कलाकार नजर आने वाले हैं।
#AnnaattheFirstLook@rajinikanth@directorsiva#Nayanthara@KeerthyOfficial@immancomposer@khushsundar#Meena@sooriofficial@AntonyLRuben@dhilipaction@vetrivisuals#AnnaattheDeepavalipic.twitter.com/pkXGE022di
— Sun Pictures (@sunpictures) September 10, 2021
4 नवंबर को रिलीज हो रही है अन्नात्थे:
बता दें कि ये फिल्म इसी साल 4 नवंबर यानि दीवाली पर रिलीज होने वाली है। हालांकि यह फिल्म काफी वक्त से बनकर तैयार है लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसकी रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया था।