मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे की कार पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, चाचा पर हमला कराने की जताई आशंका

By अनिल शर्मा | Updated: June 29, 2021 11:37 IST2021-06-29T11:19:59+5:302021-06-29T11:37:37+5:30

गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी। कई राउंड गोलियां चलाने के बाद हमलावर भाग गए। कार के शीशे में गोलियों के निशान भी मिले हैं। कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Firing on car tabrez rana son of famous poet Munawwar Rana | मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे की कार पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, चाचा पर हमला कराने की जताई आशंका

मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे की कार पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, चाचा पर हमला कराने की जताई आशंका

Highlightsमुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा बीते 2 दिनों से रायबरेली अपने मूल निवास आए हुए थेलखनऊ के लिए निकलते समय त्रिपुला पेट्रोल पंप के पास उनपर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दीसूचना पाकर शायर मुन्नवर राणा भी मौके पर पहुंचे

यूपी के रायबरेली में सोमवार रात बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने मशहूर शायर मुन्नवर राणा के बेटे तबरेज राणा की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हालांकि तबरेज इस हमले में बाल-बाल बच गए हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के समय तबरेज पेट्रोल भरवाने जा रहे थे। पुलिस को लिखित शिकायत में तबरेज ने जमीन के विवाद को लेकर चाचा व चचेरे भाइयों द्वारा हमला कराने की आशंका जताई है।

घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तत्काल शहर कोतवाल अतुल सिंह, सीओ सिटी महिपाल पाठक और अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर पूछताछ की और बदमाशों की खोजबीन में जुट गए। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला पेट्रोल पंप के पास का है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा बीते 2 दिनों से रायबरेली अपने मूल निवास आए हुए थे। सोमवार को वह रायबरेली निवास से लखनऊ के लिए रवाना हुए और त्रिपुला पेट्रोल पंप के पास अपनी कार में ईंधन भराने के लिए जैसे ही मुड़े ठीक उसी समय बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने तबरेज राणा की कार पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी। कई राउंड गोलियां चलाने के बाद हमलावर भाग गए। कार के शीशे में गोलियों के निशान भी मिले हैं। कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पीड़ित ने अपने ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। देर रात पुलिस ने पांचों आरोपियों इस्माइल राना, राफे राना, जमील राना, शकील राना (सभी चाचा) और यासर राना (चचेरे भाई) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Web Title: Firing on car tabrez rana son of famous poet Munawwar Rana

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे