फिल्ममेकर ने शराबियों को अर्थव्यवस्था योद्धा बताए जाने पर किया मजेदार ट्वीट, लिखा-ना पीने वाले अपने आप को देशद्रोही...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 7, 2020 10:42 IST2020-05-07T10:42:10+5:302020-05-07T10:42:10+5:30
कुछ लोग शराब खरीदने वालों को अर्थव्यवस्था का योद्धा कह रहे हैं। ऐसे में इतना तो साफ है कि शराब की ब्रिकी से अर्थव्यवस्था में कुछ सुधार होगा।

अशोक पंडित मे शराबियों पर किया ट्वीट (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस का कहर देश भर में देखने को मिल रहा है। ऐसे में इन दिनों देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मई तक का लॉकडाउन घोषित कर रखा है। ऐसे में सभी लोग इसका पालन कर रहे हैं और घर में ही रहकर अपना काम कर रहे हैं। इस दौरान कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज भी लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे। इस बार के लॉकडाउन में सरकार ने 4 मई से लोगों को एक खास छूट भी दी है।
सरकार ने कई राज्यों में शराब पर लगे बैन को हटा दिया है। भारत में इसके बाद से ही कई राज्यों से शराब की दुकानों के आगे लंबी लाइनों की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है। शराब का क्रेज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन के कारण शराब नहीं मिलने की वजह से लोगों में काफी नाराजगी थी। थोड़ी राहत मिलते ही लोग दुकानों पर टूट पड़े।
इस नजारे के बाद सेलेब्स जमकर इस पर ट्वीट कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग शराब खरीदने वालों को अर्थव्यवस्था का योद्धा कह रहे हैं। ऐसे में इतना तो साफ है कि शराब की ब्रिकी से अर्थव्यवस्था में कुछ सुधार होगा। ऐसे में फिल्म मेकर अशोक पंडित ने इस पर कमेंट किया है।
अशोक ट्वीट करके हर किसी को ध्यान अपनी तरफ खींचा है। अशोक पंडित ने ट्वीट करके लिखा है कि जिस तरह शराबियों को अर्थव्यवस्था का योद्धा बताया जा रहा है,ना पीने वालों को अपने न पीने पर देशद्रोही होने का एहसास हो रहा है!
जिस तरह शराबियों को अर्थव्यवस्था का योद्धा बताया जा रहा है,*
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 6, 2020
*ना पीने वालों को अपने न पीने पर देशद्रोही होने का एहसास हो रहा है!*#StayHomeStaySafe#IndiaSalutesCoronaWarriors
अशोक पंडित के इस ट्वीट का लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। लोग तरह तरह से रिप्लाई इस पर दे रहे हैं। कुछ लोगों ने इस ट्वीट के जरिए प्रियंका गांधी पर निशाना भी साधा है। तो कुछ प्रियंका के पक्ष में उतर आए हैं।