फिल्ममेकर अपर्णा सेन ने दीपिका के जेएनयू दौरे को बताया साहसी कदम, ट्विटर पर कही ये बात
By भाषा | Updated: January 8, 2020 20:18 IST2020-01-08T20:18:05+5:302020-01-08T20:18:05+5:30
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक समेत कई प्रख्यात लोगों ने सोमवार को एक कार्यक्रम में जेएनयू हमले की निंदा की।

फिल्ममेकर अपर्णा सेन ने दीपिका के जेएनयू दौरे को बताया साहसी कदम, ट्विटर पर कही ये बात
छात्रों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का दौरा करने को फिल्मनिर्माता अपर्णा सेन ने “साहसी कदम” बताया। बॉलीवुड अभिनेत्री ने मंगलवार शाम को जेएनयू शिक्षक संघ और जेएनयूएसयू द्वारा रविवार को हुए जेएनयू हमले के बाद बुलायी गई जनसभा में भाग लिया था।
सेन ने ट्वीट किया, “हर किसी के जीवन में बदलाव के लिए एक मोड़ आता है। मुझे लगता है कि जेएनयू हमला दीपिका के लिए वही मोड़ था। दीपिका को सलाम। देश उनके इस साहसी कदम को याद रखेगा।”
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक समेत कई प्रख्यात लोगों ने सोमवार को एक कार्यक्रम में जेएनयू हमले की निंदा की। बंगाली अभिनेता स्वस्तिक मुखर्जी ने भी ट्विटर पर पादुकोण की सराहना की। मुखर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘उसने आवाज उठाई। वह न्याय मांगने वाले युवाओं के साथ खड़ी थी। यही बात मायने रखती है।#दीपिका पादुकोण।’’
दीपिका पादुकोण ने सोमवार को एक समाचार चैनल से कहा था कि उन्हें गर्व है कि लोगों ने बिना किसी डर के अपनी आवाज उठाई और संशोधित नागरिकता अधिनियम, राष्ट्रीय नागरिक पंजी और जेएनयू हमले का विरोध किया।