अब फैंस से कौन कहेगा-'चित्तचोर','हम आपके हैं कौन'

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 22, 2019 03:53 AM2019-02-22T03:53:08+5:302019-02-22T03:53:08+5:30

सलमान खान और माधुरी दीक्षित सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' समेत कई सफल पारिवारिक फिल्मों के निर्माता राजकुमार बड़जात्या का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया

film producer rajkumar barjatya passed away | अब फैंस से कौन कहेगा-'चित्तचोर','हम आपके हैं कौन'

अब फैंस से कौन कहेगा-'चित्तचोर','हम आपके हैं कौन'

सलमान खान और माधुरी दीक्षित सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' समेत कई सफल पारिवारिक फिल्मों के निर्माता राजकुमार बड़जात्या का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, वे 75 वर्ष के थे.

सुबह नौ बजकर चार मिनट पर सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली. बड़जात्या फैमिली ने अपने राजश्री प्रोडक्शन्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, ''हम सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार बड़जात्या के निधन पर शोक में हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.'' राजश्री फिल्म्स के एक अधिकारी ने बताया कि राजकुमार बड़जात्या ने पीठ दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें सोमवार को अस्पताल ले जाया गया था.

राजकुमार बड़जात्या के परिवार में उनकी पत्नी सुधा और पुत्र सूरज बड़जात्या हैं. सूरज बड़जात्या एक जाने-माने फिल्मकार हैं. राजकुमार बड़जात्या के पिता ताराचंद बड़जात्या ने राजश्री प्रोडक्शन कंपनी की स्थापना की थी. इस बैनर को 'हम आपके हैं कौन' 'हम साथ साथ हैं', और 'मैंने प्यार किया' जैसी 90 के दशक की सफल फिल्मों के लिए जाना जाता है. इस कंपनी ने 'दोस्ती', 'नदिया के पार', 'अंखियों के झरोखों से', 'चित्तचोर', 'विवाह', 'प्रेम रतन धन पायो' समेत कई सुपरहिट फिल्में बनाई हैं. इस प्रोडक्शन हाउस की 'हम चार' इसी महीने रिलीज हुई है.

इस कंपनी का संचालन अब सूरज बड़जात्या करते हैं. बॉलीवुड में शोक की लहर राजकुमार बड़जात्या के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर है. गजल सम्राट अनूप जलोटा ने ट्वीट किया कि प्रोड्यूसर बड़जात्या के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा है. फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट किया, ''दु:खद खबर. सूरज बड़जात्या और पूरे परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.'' क्रिटिक्स अक्षय राठी ने ट्वीट किया, ''राजकुमार बड़जात्या के निधन की खबर सुनकर हैरान हूं. राज बाबू बहुत ही शानदार प्रोड्यूसर थे.''

Web Title: film producer rajkumar barjatya passed away

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे