हार्ट अटैक से फिल्म प्रोड्यूसर का निधन, सलमान खान की फिल्म को किया प्रोड्यूस
By धीरज मिश्रा | Updated: October 22, 2023 17:44 IST2023-10-22T17:40:10+5:302023-10-22T17:44:13+5:30
सलमान की फिल्म वीरगति को प्रोड्यूस करने वाले 74 वर्षीय बाबूभाई लातिवाला का निधन हार्ट अटैक से हो गया है। सलमान की फिल्म के अलावा उन्होंने साल 1998 में तिरछी टोपीवाले लिखी।

photo credit- twitter
Babubhai Latiwala Passes Away: सलमान खान ने हिन्दी फिल्मों में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। 1989 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी से सफर शुरू करने सलमान आज मेगास्टार हैं। उनकी फिल्में करोड़ों रुपये का बिजनेस करती हैं। सलमान अपनी इस सफलता के पीछे अपने फैंस के साथ अपने उन प्रोड्यूसर का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने उन्हें फिल्मों में काम दिया।
इस बीच एक दुखद खबर निकलकर सामने आई हैं। सलमान की फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले प्रोड्यूसर बाबूभाई लातिवाला का निधन हो गया है। टाइम्स एंटरटेनमेंट के अनुसार सलमान की फिल्म वीरगति को प्रोड्यूस करने वाले 74 वर्षीय बाबूभाई लातिवाला का निधन हार्ट अटैक से हो गया है।
सलमान की फिल्म के अलावा उन्होंने साल 1998 में तिरछी टोपीवाले लिखी। बताया जा रहा है कि बाबूभाई लातिवाला बॉम्बिनों वीडियो कैसेट्स के प्रमुख हैं। 20 अक्टूबर को रात दो बजे बांद्रा स्थित होली फैमिली अस्पताल में उनका निधन हुआ। बाबूभाई बीते काफी समय से भारत से दूर ऑकलैंड में रह रहे थे। वह अभी कुछ दिनों पहले ही भारत लौटे थे। हालांकि भाग्य ने इस दौरान उनकी परीक्षा ली। उन्हें दो दिन पहले ही दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है।
इन किरदारों ने निभाई थी भूमिका
बाबूभाई लातिवाला ने सलमान की फिल्म वीरगति को प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में सलमान खान ने लीड एक्टर के तौर पर अभिनय किया था। इस फिल्म में उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला था। सलमान के साथ उनके जीजा अतुल अग्निहोत्री भी थे।
इस फिल्म में सलमान के साथ पूजा डडवाल, फरीदा जलाल दिखी थी। इस फिल्म के अंत में सलमान की मौत हो जाती हैं। फिल्म बॉक्स पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। वहीं बाबूभाई के द्वारा लिखी गई तिरछी टोपीवाले फिल्म में चंकी पांडे, मोनिका बेदी, कादर खान, सहित अन्य कलाकारों ने भूमिका निभाई थी।