लाइव न्यूज़ :

'जबरिया जोड़ी' के राइटर संजीव के झा से जानिए कैसे मिली फिल्म की प्रेरणा?

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: July 2, 2019 20:20 IST

फिल्म 'जबरिया जोड़ी' बिहार के 'पकड़वा विवाह' पर बनी है. फिल्म से संजीव के झा बॉलीवुड में बतौर लेखक डेब्यू कर रहे हैं. पढ़िए लोकमत से उनकी खास बातचीत-

Open in App
ठळक मुद्देसिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'जबरिया जोड़ी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'जबरिया जोड़ी' फिल्म बिहार के पकड़वा विवाह पर बनी है. फिल्म के लेखक संजीव के झा इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रहे हैं. बहुत ही अच्छा एक्सपीरिएंस रहा. राइटिंग का एक्सपीरिएंस हमेशा ही अच्छा रहता है. मज़ा आता है शूट में क्योंकि राइटर को हर चीज़ का ध्यान रखना है- डायलॉग्स, कहानी और किरदारों का.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'जबरिया जोड़ी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मोस्ट अवेटेड इस फिल्म का इंतजार लोगों को इसलिए भी था क्योंकि इसमें दूसरी बार परिणीति और सिद्धार्थ एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। इससे पहले सिद्धार्थ और परिणीति फिल्म 'हंसी तो फंसी' में दिख चुके हैं. 'जबरिया जोड़ी' फिल्म बिहार के पकड़वा विवाह पर बनी है. फिल्म के लेखक संजीव के झा इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रहे हैं. खास इंटरव्यू में लोकमत के साथ झा ने अपने मन की बातें साझा कीं।

जबरिया जोड़ी का आइडिया कैसे आया ?

आइडिया हमेशा आसपास से आता है. मैं मूलरूप से बिहार के मोतिहारी से हूँ तो मेरे आस-पास ऐसी घटनाएं खूब हुई हैं. मैंने ऐसी कई शादियां देखी हैं. तो यही सोचता था कई बार की क्या लिखूं. बिहार के कई जिलों में ऐसी शादियां होती रही हैं, खासतौर पर बेगूसराय में. तो बस वहीं से लिखने की प्रेरणा मिली. मैंने कोशिश की है की अभय और बबली जैसे किरदारों से लोगों को रूबरू कराऊं. एकदम रियलिटी दिखानी की कोशिश की है. परिणीति मुझे फिल्म 'इश्कजादे' से बहुत पसंद हैं, जो तेवर उनका उस फिल्म में था वो कहीं न कहीं मेरे ज़ेहन में था. एक राइटर होने के नाते आपकी रिस्पॉन्सबिलिटी होती है कि आप एक्टर को उसके किरदार से मैच करा सकें.

ओवरऑल एक्सपीरिएंस कैसा रहा आपका ?

बहुत ही अच्छा एक्सपीरिएंस रहा. राइटिंग का एक्सपीरिएंस हमेशा ही अच्छा रहता है. मज़ा आता है शूट में क्योंकि राइटर को हर चीज़ का ध्यान रखना है- डायलॉग्स, कहानी और किरदारों का. लिखना हर राइटर के लिए बहुत टफ होता है क्योंकि किसी भी बात पर कभी भी विवाद हो सकता है, लेकिन पूरी कहानी लिखने के बाद आप फिर एन्जॉय करते हो जब और लोग भी आपकी कहानी के साथ जुड़ जाते हैं.

अपने बारे में हमें कुछ बताइए...

बॉलीवुड की जर्नी तो मैं अभी शुरू कर रहा हूँ. मैंने मुंबई के एक प्रोडक्शन हाउस में लिखना शुरू किया था. वहां उनके शोज के लिए लिखता था. उससे पहले असिस्टेंट डायरेक्टर की नौकरी ढूँढ रहा था लेकिन कही मिली नहीं. जो पिक्चर ज्वाइन करता था वो पिक्चर बंद हो जाती थी. फिर लिखना शुरू किया. एक दो फिल्में ऐसी रहीं जो लिखीं लेकिन बन नहीं पाईं या फिर किसी और ने पहले बना लीं. बहुत चीज़ें करना चाहता था, कर नहीं पाया. लिटरेचर एडॉप्ट करना चाहता था लेकिन कई बार किसी एक्टर को लिटरेचर पसंद नहीं. फिर सोचा कॉमर्शियल फिल्में लिखता हूँ क्योंकि यह लोगों तक पहुंचने का सबसे तगड़ा माध्यम है.

बॉलीवुड में राइटर का क्या स्ट्रगल है ?

सारा स्ट्रगल ही राइटर का है इस इंडस्ट्री में और किसी का कोई स्ट्रगल थोड़े न है. आप इस इंडस्ट्री में सबसे अकेला एक राइटर को ही पाएंगे. वो शुरू करता है तो अकेला होता है, उसको खत्म करता है तो भी अकेला होता है लेकिन जब आप एक फिल्म बनाते हैं तो आप एक ग्रुप में होते हैं, लेकिन राइटर हमेशा अकेला होता है और इसी वजह से राइटर का संघर्ष बहुत ज्यादा होता है. बॉलीवुड में एक राइटर के लिए जगह बनाना बहुत टफ है. इस इंडस्ट्री में राइटर को कोई भी एकनॉलेज करने को तैयार नहीं है. कोई क्रेडिट ही नहीं देना चाहता.

टॅग्स :जबरिया जोड़ीपरिणीति चोपड़ासिद्धार्थ मल्होत्राबॉलीवुड गॉसिप
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें