कश्मीर पर आधारित फिल्म ‘हाफ विडो’ 6 जनवरी को होगी रिलीज, सिर्फ चुनिंदा सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी

By भाषा | Published: January 2, 2020 06:29 PM2020-01-02T18:29:28+5:302020-01-02T18:29:28+5:30

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म “हाफ विडो” को “यूए” सर्टिफिकेट दिया है। यह फिल्म अपने अपहृत पति की तलाश कर रही एक कश्मीरी महिला के इर्द गिर्द घूमती है।

Film Half Widow based on Kashmir will be released on 6th January | कश्मीर पर आधारित फिल्म ‘हाफ विडो’ 6 जनवरी को होगी रिलीज, सिर्फ चुनिंदा सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी

कश्मीर पर आधारित फिल्म ‘हाफ विडो’ 6 जनवरी को होगी रिलीज, सिर्फ चुनिंदा सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी

कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म “हाफ विडो” आगामी छह जनवरी को चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन लॉस एंजिलिस के दानिश रेन्जु ने किया है। रेन्जु और गया भोला ने उर्दू-कश्मीरी भाषा की इस फिल्म की पटकथा लिखी है।

यह फिल्म अपने अपहृत पति की तलाश कर रही एक कश्मीरी महिला के इर्द गिर्द घूमती है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने “हाफ विडो” को “यूए” सर्टिफिकेट दिया है। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पीवीआर सिनेमा इस फिल्म को दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ और जम्मू में रिलीज करेगी।

कुछ समय पहले 91 मिनट लंबी यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी थी। रेन्जु और भोला के सहनिर्माण में बनी इस फिल्म में नीलोफर हामिद, शाहनवाज भट, मीर सरवर और हसीना सोफी मुख्य भूमिका में हैं।

Web Title: Film Half Widow based on Kashmir will be released on 6th January

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे