ऋतिक रोशन और दीपिका ‘फाइटर’ में दिखेंगे साथ, पादुकोण ने लिखा-'सपना सच हो गया है'

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 11, 2021 14:55 IST2021-01-11T14:53:33+5:302021-01-11T14:55:12+5:30

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लंबे समय से एक दूसरे के साथ काम करने के लिए उत्सुक थे। दीपिका को ऋतिक का केक खिलाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद यह घोषणा की।

Fighter teaser Hrithik Roshan announces 1st film with Deepika Padukone, she says 'dreams really do come true' | ऋतिक रोशन और दीपिका ‘फाइटर’ में दिखेंगे साथ, पादुकोण ने लिखा-'सपना सच हो गया है'

ऋतिक और दीपिका को एक साथ लाने के लिए मेरे जीवन का सबसे रोमांचक क्षण है। (file photo)

Highlightsऋतिक रोशन ने अपने प्रशंसकों के लिए टीज़र इंस्टाग्राम पर शेयर किया।वर्ष 2014 में आई ‘बैंग-बैंग’ और वर्ष 2019 में यशराज फिल्म्स के बैनर तले आई सुपरहिट फिल्म ‘वार’ में साथ काम किया था। आनंद और उनकी पत्नी अपनी कंपनी मारफ्लिक्स के जरिये फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरे हैं।

मुंबईः अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पहली बार एक साथ अभिनय करने जा रहे हैं। 

फिल्मकार सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ में दोनों काम कर रहे हैं। इस फिल्म को अगले साल 30 सितंबर को रिलीज करने की योजना है। यह फिल्म आनंद की रोशन के साथ तीसरी फिल्म होगी। अपने 47 वें जन्मदिन के अवसर पर, ऋतिक ने अपने प्रशंसकों के लिए टीज़र इंस्टाग्राम पर शेयर किया। यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित है।

ट्विटर पर वीडियो को साझा करते हुए, ऋतिक ने लिखा MARFLIX विजन की #Fighter की झलक प्रस्तुत करता हूं। दीपिका के साथ के साथ मेरी पहली उड़ान की प्रतीक्षा करना। असाधारण, सभी तैयार हैं। मैं इस बढ़िया सफर के लिए तैयार हूं। आपको बता दें कि कल ऋतिक रोशन का बर्थडे था। ऋतिक ने  कहते है, "दुनिया में मिल जाए आशिक कई, पर वतन से हसीन सनम नहीं होता, हीरो में सिमट कर, सोने से लिपट कर मरते हैं कई, पर तिरंगे से खूबसूरत कफन नहीं होता।''

इससे पहले उन्होंने वर्ष 2014 में आई ‘बैंग-बैंग’ और वर्ष 2019 में यशराज फिल्म्स के बैनर तले आई सुपरहिट फिल्म ‘वार’ में साथ काम किया था। उल्लेखनीय है कि आनंद और उनकी पत्नी अपनी कंपनी मारफ्लिक्स के जरिये फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरे हैं।

फिल्म के बारे में बात करते हुए, सिद्धार्थ आनंद ने कहा, "यह निश्चित रूप से भारतीय और वैश्विक दर्शकों के लिए मेरे पसंदीदा सितारों में से एक हैं। ऋतिक और दीपिका को एक साथ लाने के लिए मेरे जीवन का सबसे रोमांचक क्षण है। मैं रोमांचित हूं।

रविवार को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर ‘फाइटर’ का टीजर साझा किया है जिसमें फिल्म की देशभक्ति की भावना को बताने के लिए उन्होंने आवाज दी है। पादुकोण ने भी इस फिल्म को साझा करते हुए लिखा, ‘‘सपना सच हो गया है।’’ 

उन्होंने आगे कहा, "MARFLIX के लिए हमारी दृष्टि भारत की एक्शन फिल्म प्रोडक्शन हाउस बनाने की है। यदि आप भारत में एक्शन फिल्मों के बारे में सोचते हैं, तो आपको MARFLIX सोचना चाहिए। यह हमारा प्रयास है और हम वहां पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। अभी भी शुरुआती दिन हैं।" लेकिन यात्रा शुरू हो गई है। "

Web Title: Fighter teaser Hrithik Roshan announces 1st film with Deepika Padukone, she says 'dreams really do come true'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे