Farmer protests: कंगना रनौत पर निशाना, भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव बोले-ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई! न समझ आवे आम, न बुझाये मूली...

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 5, 2020 05:54 PM2020-12-05T17:54:26+5:302020-12-05T17:55:53+5:30

मामला कंगना रनौत द्वारा शाहीन बाग आंदोलन से मशहूर हुई बिल्किस बानो का नाम उछालने से शुरू हुआ था लेकिन अब कलाकारों के बीच बुरा-भला कहने तक पहुंच गया है।

Farmer protests delhi chalo Bhojpuri actor khesari lal yadav attack kangana ranaut reaction kisan | Farmer protests: कंगना रनौत पर निशाना, भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव बोले-ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई! न समझ आवे आम, न बुझाये मूली...

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने कंगना पर ट्वीट कर निशाना साधा है। (file photo)

Highlightsहजारों किसान दिल्ली से लगी सीमाओं पर पिछले एक सप्ताह से डटे हैं।कानूनों के कारण न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की प्रणाली समाप्त हो जाएगी।सरकार और प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच मामले के समाधान को लेकर बातचीत भी जारी है।

नई दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत पर लगातार हमले हो रहे हैं। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध समिति (डीएसजीएमसी) ने कानूनी नोटिस थमा दिया है।

किसान आंदोलन को लेकर अभिनेता दिलजीत दोसांझ और अभिनेत्री कंगना रानौत के बीच ट्विटर पर तीखी बहस छिड़ी हुई है। इस बीच भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने कंगना पर ट्वीट कर निशाना साधा है। कहा कि कंगना को कुछ नहीं आता है। 

खेसारी लाल यादव ने ट्वीट कर लिखा  ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई! न समझ आवे आम, न बुझाये मूली... अ खाली हर बात पे जुबान खूली... किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान! बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा!

लगातार 10 दिन किसान दिल्ली सहित कई राज्य में प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र सरकार से कई दौर की वार्ता फेल हो गई है। भोजपुरी इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव ने कहा कि कंगना जी जब कुछ नहीं जानती तो क्यों खपर-खपर कर रही हैं।

दूसरे ट्वीट में खेसारी ने कहा कि किसानों को हमारे साथ की जरूरत है, हम सब उनके साथ खड़े हैं! किसानों की मांगें जायज हैं, विरोध का तरीका जायज है, उम्मीद है सरकार इनकी मांगें मानेगी!

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध समिति (डीएसजीएमसी) ने अभिनेत्री कंगना रनौत को कानूनी नोटिस जारी कर, उन्हें केन्द्र के कृषि कानूनों के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक’’ ट्वीट पर बिना किसी शर्त माफी मांगने को कहा है और अभिनेत्री से उन ट्वीट को हटाने को भी कहा गया है।

डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट किया, ‘‘हमने कंगना रनौत को एक किसान की बुजुर्ग मां के 100 रुपये में उपलब्ध होने संबंधी टिप्पणी वाले आपत्तिजनक ट्वीट पर उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। उनके ट्वीट किसानों के प्रदर्शन को राष्ट्र विरोधी दिखाते हैं। हम किसानों के विरोध पर उनकी संवेदनहीन टिप्पणी के लिए उनसे बिना शर्त माफी मांगने को कहते हैं।’’

कंगना ने इस हफ्ते की शुरुआत में किसान आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग आंदोलन से प्रसिद्ध हुईं दादी बिल्किस बानो बताया था। उन्होंने रीट्वीट करते हुए दोनों बुजुर्ग महिलाओं की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि यह शाहीन बाग वाली दादी हैं जो 100 रुपये में प्रदर्शन करने के लिए उपलब्ध हैं।

Web Title: Farmer protests delhi chalo Bhojpuri actor khesari lal yadav attack kangana ranaut reaction kisan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे