अमेजन प्राइम वीडियो पर 'तूफान' लेकर आ रहे हैं फरहान अख्तर, इस दिन होगी रिलीज

By अनिल शर्मा | Updated: June 16, 2021 15:19 IST2021-06-16T15:13:50+5:302021-06-16T15:19:49+5:30

Farhan Akhtar starrer Toofan release on Amazon Prime Video on 16 july | अमेजन प्राइम वीडियो पर 'तूफान' लेकर आ रहे हैं फरहान अख्तर, इस दिन होगी रिलीज

अमेजन प्राइम वीडियो पर 'तूफान' लेकर आ रहे हैं फरहान अख्तर, इस दिन होगी रिलीज

Highlightsफरहान ने बुधवार को ट्विटर पर फिल्म रिलीज की नई तारीख की जानकारी दी'तूफान' 16 जुलाई को रिलीज होगीफिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और निर्माता रितेश सिधवानी ने किया है

मुंबई, 16 जून (भाषा) फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म ‘तूफान’ 16 जुलाई को ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर रिलीज होगी। राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म पहले 21 मई को ऑनलाइन मंच पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज की तारीख कोविड-19 के कारण आगे बढ़ा दी गई थी।

फिल्म में मुक्केबाज की भूमिका निभाने वाले फरहान ने बुधवार को ट्विटर पर फिल्म रिलीज की नई तारीख की जानकारी दी। अख्तर ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘‘ नम्रता, प्यार और देश के खूबसूरत लोगों के जुझारूपन को समर्पित हमारी फिल्म 'तूफान' 16 जुलाई को रिलीज होगी। ’’ फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और निर्माता रितेश सिधवानी के बैनर ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ और मेहरा के ‘आरओएमपी पिक्चर्स’ के बैनर तले किया गया है।

 तूफान की कहानी प्रेरणास्पद कहानी मुंबई के डोंगरी इलाके में पैदा हुए एक अनाथ लड़के अज्जू की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बड़ा होकर लोकल गुंडा बन जाता है। एक तेजदिमाग, शोख और नरमदिल लड़की अनन्या से मुलाकात के बाद उसका जीवन बदल जाता है। अज्जू पर अनन्या का भरोसा उसे अपना जुनून तलाशने के लिए प्रेरित करता है और वह बॉक्सिंग चैंपियन अजीज अली बनने के अपने सफर पर निकल पड़ता है।

फिल्म ‘तूफान’ में परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर, मृणाल ठाकुर और हुसैन दलाल भी नजर आएंगे। अख्तर और मेहरा इससे पहले 2013 में आई महान भारतीय धावक मिल्खा सिंह की बायोपिक ‘भाग मिल्खा भाग’ में भी एकसाथ काम कर चुके हैं।

Web Title: Farhan Akhtar starrer Toofan release on Amazon Prime Video on 16 july

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे