फराह खान की 12 साल की बेटी का कमाल, स्केचिंग कर जुटाए 70 हजार रुपये, अब इस नेक काम में करेगी खर्च

By भाषा | Published: April 13, 2020 01:55 PM2020-04-13T13:55:33+5:302020-04-13T13:55:33+5:30

फराह ने पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि बेघर और आवारा पशुओं की मदद के लिये आन्या ने पालतू पशुओं का स्केच बनाकर उसे एक हजार रुपये में बेचने का फैसला किया है ।

Farah Khan 12 year old daughter raises Rs 70000 to made animal painting | फराह खान की 12 साल की बेटी का कमाल, स्केचिंग कर जुटाए 70 हजार रुपये, अब इस नेक काम में करेगी खर्च

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsकोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के मद्देनजर भारत में अभी लॉकडाउन जारी है। देश के 130 करोड़ लोगों को घरों में ही रहने के लिये कहा गया है ।

फिल्म निर्माता फराह खान ने कहा उनकी 12 साल की बेटी आन्या ने पालतू पशुओं का स्केच बनाकर और उसे बेचकर 70 हजार रुपये जुटाये हैं जिसे कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित आवारा पशुओं के भोजन पर खर्च किया जाएगा । फराह ने पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि बेघर और आवारा पशुओं की मदद के लिये आन्या ने पालतू पशुओं का स्केच बनाकर उसे एक हजार रुपये में बेचने का फैसला किया है । 

फराह ने रविवार को ट्वीट किया, 'मेरी 12 साल की बेटी आन्या ने पालतू पशुओं का स्केच बना कर और उसे प्रति स्केच एक हजार रुपये में बेच कर पिछले पांच दिन में 70 हजार रुपये जुटाये हैं । इन रुपयों का इस्तेमाल आवारा एवं जरूरतमंद पशुओं को खाना खिलाने में किया जा रहा है ।' उन्होंने लिखा, '‘उन सभी दयालु लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने स्केच का आर्डर दिया और दान किया ।'’ 

कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के मद्देनजर भारत में अभी लॉकडाउन जारी है और देश के 130 करोड़ लोगों को घरों में ही रहने के लिये कहा गया है । देश में आठ हजार से अधिक लोग इस घातक वारयरस से संक्रमित हैं और 273 लोगों की इससे मौत हो चुकी है ।

Web Title: Farah Khan 12 year old daughter raises Rs 70000 to made animal painting

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे