बिग बॉस 13 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। शो को आते हुए 4 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, ऐसे में अब शो फिनाले के करीब पहुंच गया है। शो का हाल ही में आखिरी वीकेंड का वार भी फैंस ने देख लिया है। ऐसे में अब फैंस की निगाह इसी बात पर है कि आखिर इस सीजन का विजेता कौन होने वाला है।
इस सीजन में कई प्रतियोगी दमदार रूप में उभर के सामने आए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, पारस छाबड़ा शहनाज गिल और रश्मि देसाई बिग बॉस 13 के फाइनिस्ट माने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इन 5 लोगों में से ही कोई इस सीजन का विनर होगा।
हालांकि शो का फाइनल 15 फरवरी को है लेकिन फैंस के मन में अभी से उत्सुकता है कि इस सीजन का विजेता कौन होने वाला है। अगर ऑरमैक्स मीडिया की लेटेस्ट रेटिंग की बात की जाए तो बिग बॉस 13 का विजेता कोई और नहीं सिद्धार्थ शुक्ला होने वाले हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर #SidharthKeAsliFans ट्रेड कर रहा है। इस ट्रेंड पर फैंस सिद्धार्थ के सपोर्ट में तरह तरह के ट्वीट कर हे हैं। फैंस उनके जिताने के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं साथ ही उनको शेर करार रहे हैं।