प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो और सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इस फिल्म से प्रभास बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। ट्रेलर के बाद से ही फिल्म को लेकर फैंस के बीच गजब की उत्सुकता है। ऐसे में फिल्म की रिलीज पर प्रभास के चाहने वालों की खुशी की ठिकाना नहीं रहा है।
सिनेमाघरों के बाहर प्रभास के फैंस की भीड़ देखने को मिली है। हैदराबाद में कई थिएटरों के बाहर फैंस के हुजूम देखने को मिला है। इस दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से प्रभास के फैंस उनकी फोटो को दूध से नहला रहे हैं माला चढ़ा रहे हैं। नाच रहे हैं, अलग अलग तरीकों ,से खुशी मना रहे हैं।
फिल्म एक बड़े बजट की है, जिसके हर एक चीज पर बहुत खर्चा किया गया है। ऐसे में अब हर किसी के मन में सवाल है कि 350 करोड़ के बजट वाली साहो पहले दिन करना कमा लेगी।
फिल्म हिंदी वर्जन में पहले दिन करीब 22 करोड़ की कमाई कर सकती है। जहां तक और भाषाओं का सवाल है तो तमिलमाडु में प्रभास के फैन फॉलोइंड तगड़ी है ऐसे में आंध्र और तमिलनाडु नें पहले दिन फिल्म 75 करोड़ तक कमा सकती है। कुल मिलाकर टोटल फिल्म 100 करोड़ के आस पास कमा सकती है।
साहो के राइट्स बिके
फिल्म 'साहो' में श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और चंकी पांडे जैसे कलाकार भी अहम रोल में है। सुजीत ने फिल्म का निर्देशन किया है