ओटीटी पर रिलीज हुई 'एनिमल' से फैंस हैं नाखुश, इंतजार कर रहे लोगों ने घोटाला बता दिया, जानें वजह

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 27, 2024 05:25 PM2024-01-27T17:25:08+5:302024-01-27T17:26:43+5:30

नेटफ्लिक्स पर हाल ही में आया संस्करण वही है जो लोगों को सिनेमाघरों में देखने को मिला था। प्रशंसक ओटीटी वर्जन में कुछ इंटिमेट सीन की उम्मीद लगाए बैठे थे जो नहीं हैं। इससे प्रशंसकों को निराशा हुई है।

Fans are unhappy with Animal released on OTT No extended cut Netflix is same as theatrical one | ओटीटी पर रिलीज हुई 'एनिमल' से फैंस हैं नाखुश, इंतजार कर रहे लोगों ने घोटाला बता दिया, जानें वजह

ये फिल्म 2023 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक साबित हुई

Highlights एनिमल सिनामेघरों में धूम मचाने के बाद अब ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी हैसंस्करण वही है जो लोगों को सिनेमाघरों में देखने को मिला थाइससे प्रशंसकों को निराशा हुई है

Animal OTT Release: संदीप वांगा रेड्डी के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल सिनामेघरों में धूम मचाने के बाद अब ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है। नेटफ्लिक्स पर हाल ही में एनिमल की स्ट्रीमिंग शुरु हुई है। लेकिन जो फैंस लंबे समय से इसके ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे थे वो निराश हैं। फैंस को उम्मीद थी ओटीटी वर्जन में कुछ ऐसे दृश्य देखने को मिलेंगे जो थियेटर में सेंसर के कारण नहीं देखने को मिले थे। 

संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में थे। दिसंबर में स्क्रीन पर आई ये फिल्म  2023 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक साबित हुई। हालांकि खून खराबे वाले दृश्यों को महिलाओं को कमतर दिखाने के लिए फिल्म की आलोचना भी हुई। इसके कई सीन सेंसर भी किए गए थे। कहा जा रहा था कि चूकि ओटीटी पर सेंसर बोर्ड की कैंची नहीं चलती इसलिए जब फिल्म वहां आएगी तब इसका एक्टेंडेड वर्जन देखने को मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फैंस इस बात से निराश हैं।

नेटफ्लिक्स पर हाल ही में आया संस्करण वही है जो लोगों को सिनेमाघरों में देखने को मिला था। प्रशंसक ओटीटी वर्जन में कुछ इंटिमेट सीन की उम्मीद लगाए बैठे थे जो नहीं हैं।  इससे प्रशंसकों को निराशा हुई है। 

लोगों ने ओटीटी पर एनिमल के रिलीज होने के बाद मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दीं। किसी ने कहा कि इतना इंतजार किया फिर भी वही चीज मिली। तो किसी ने कहा कि एनिमल एक्सटेंडेड कट एक घोटाला है। बता दें कि एनिमल का थियेटर वर्जन 3 घंटे 23 मिनट का था जबकि नेटफ्लिक्स का रनटाइम तीन घंटे 24 मिनट है। 

बता दें कि  रणबीर कपूर की जबरदस्त ब्लॉकबस्टर ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। हालांकि इसके कम से कम एक हजार करोड़ कमाने की उम्मीद थी। एनिमल ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 653 करोड़ की शानदार कमाई की। ओवरसीज मार्केट में इसने ग्रॉस 257 करोड़ का बिजनेस किया। दोनों को मिलाकर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई 910  करोड़ हुई।

Web Title: Fans are unhappy with Animal released on OTT No extended cut Netflix is same as theatrical one

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे