'फैमिली मैन 3' के एक्टर रोहित बसफोर का निधन, झरने के पास मिला शव; दोस्तों के साथ जंगल घूमने निकले थे एक्टर

By अंजली चौहान | Updated: April 29, 2025 15:01 IST2025-04-29T14:59:36+5:302025-04-29T15:01:29+5:30

Rohit Basfore Death: 'फैमिली मैन 3' के अभिनेता रोहित बसफोरे रविवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। परिवार ने इसे हत्या बताया है और जांच की मांग की है।

Family Man 3 actor Rohit Basfore dead body found near waterfall actor had gone for jungle walk with his friends | 'फैमिली मैन 3' के एक्टर रोहित बसफोर का निधन, झरने के पास मिला शव; दोस्तों के साथ जंगल घूमने निकले थे एक्टर

'फैमिली मैन 3' के एक्टर रोहित बसफोर का निधन, झरने के पास मिला शव; दोस्तों के साथ जंगल घूमने निकले थे एक्टर

Rohit Basfore Death: बॉलीवुड एक्टर रोहित बसफोर का मंगलवार को निधन हो गया है। रोहित जो कि मनोज बाजपेयी की फिल्म 'फैमिली मैन' की तीसरी किस्त में काम कर चुके थे उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में गुवाहाटी की एक झरने के पास मिला। मूल रूप से असम के एक्टर जंगल में दोस्तों संग घूमने निकले थे लेकिन उनकी मौत हो गई। जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे, लेकिन गुवाहाटी झरने के पास उनका शव मिला। अभिनेता के परिवार ने इसे दुर्घटना नहीं बल्कि साजिशन हत्या करार दिया है और पुलिस से गहन जांच की मांग की है।

रोहित दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे

मूल रूप से असम के रहने वाले रोहित कुछ महीने पहले ही मुंबई से अपने गृहनगर लौटे थे। रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे वे अपने दोस्तों के साथ गरभंगा जंगल में पिकनिक मनाने के लिए निकले थे। उन्होंने इस छोटी सी सैर के बारे में परिवार को बताया था। लेकिन दोपहर बाद जब उनका फोन बंद आया और उनसे संपर्क नहीं हो पाया तो परिवार की चिंता बढ़ गई।

कुछ देर बाद रोहित के एक दोस्त ने परिवार को फोन कर बताया कि दुर्घटना हो गई है। अभिनेता को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने तुरंत स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) को सूचना दी, जिसने रोहित का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

पोस्टमार्टम में शव पर मिले चोट के निशान गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए पोस्टमार्टम ने मामले को और रहस्यमय बना दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक रोहित के सिर, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई गंभीर चोटें पाई गई हैं। इन चोटों से संदेह पैदा होता है कि यह वाकई दुर्घटना थी या कुछ और।

पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे दुर्घटना माना था, लेकिन परिजनों के आरोपों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब मामले की गहन जांच शुरू हो गई है। परिजनों को हत्या का शक रोहित के परिजनों ने साफ तौर पर इसे हत्या का मामला बताया है।

उनका कहना है कि रोहित का हाल ही में पार्किंग को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। विवाद में रंजीत बसफोर, अशोक बसफोर और धरम बसफोर नामक तीन लोगों ने रोहित को जान से मारने की धमकी दी थी।

परिजनों ने जिम मालिक अमरदीप पर भी संदेह जताया है, जिसने कथित तौर पर रोहित को आउटिंग के लिए बुलाया था। हैरानी की बात यह है कि घटना के बाद से चारों आरोपी फरार हैं, जिससे पुलिस जांच और जटिल हो गई है।

 

Web Title: Family Man 3 actor Rohit Basfore dead body found near waterfall actor had gone for jungle walk with his friends

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे