फर्जी फॉलोवर मामला: रैपर बादशाह से मुंबई पुलिस ने की नौ घंटे पूछताछ, आज फिर होगा बयान दर्ज

By भाषा | Published: August 8, 2020 05:47 AM2020-08-08T05:47:28+5:302020-08-08T05:47:28+5:30

सोशल मीडिया पर फेक फॉलोअर्स मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार (7 अगस्त) को रैपर बादशाह से दोबारा पूछताछ की है। बादशाह इससे पहले गुरुवार (6 अगस्त) को भी बयान दर्ज करने पहुंचे थे।

fake followers racket case: Mumbai police questioning rapper Badshah for nine hours | फर्जी फॉलोवर मामला: रैपर बादशाह से मुंबई पुलिस ने की नौ घंटे पूछताछ, आज फिर होगा बयान दर्ज

Rapper Badshah (File Photo)

Highlightsफर्जी फॉलोवर मामला: पुलिस ने इस मामले में करीब 20 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच ने एक एसआईटी बनाई है। क्राइम ब्रांच के साथ ही सायबर सेल भी इस मामले की जांच कर रही है।

मुंबई: सोशल मीडिया पर फर्जी फॉलोवर और ‘लाइक्स’ बनाने और बेचने वाले एक गिरोह की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने रैप गायक बादशाह से नौ घंटे तक गहन पूछताछ की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अब तक इस मामले में क्राइम ब्रांच ने 20 लोगों से पूछताछ की है।

उन्होंने कहा कि बादशाह अपराध सूचना इकाई (सीआईयू) कार्यालय में अपराह्न साढ़े बारह बजे पहुंचे और रात तकरीबन पौने दस बजे बाहर निकले। उन्होंने कहा कि रैपर बादशाह को शनिवार दोपहर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

भूमि त्र‍िवेदी ने दर्ज करवाई थी श‍िकायत

सोशल मीडिया पर किसी ने बॉलीवुड गायिका भूमि त्रिवेदी की फर्जी प्रोफाइल बना दी थी जिसकी पुलिस में शिकायत किए जाने के बाद सीआईयू ने गिरोह की जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस ने एक गिरोह का पता लगाया जो सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाता है और ‘प्रभावशाली’ लोगों को फर्जी फॉलोवर और लाइक्स बेचता है। पुलिस ने इस मामले में करीब 20 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। 

Web Title: fake followers racket case: Mumbai police questioning rapper Badshah for nine hours

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे