ईशा गुप्ता ने ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब, कहा- जिनके पास कोई काम नहीं वहीं करते हैं बेकार की बातें

By मेघना वर्मा | Updated: May 13, 2019 19:46 IST2019-05-13T19:46:09+5:302019-05-13T19:46:09+5:30

ईशा के मुताबिक ये ट्रोलर्स वहीं होते हैं जिनके पास कोई और दूसरा काम नहीं होता और वो किसी की वॉल पर कुछ भी लिख देते हैं।

Esha Gupta has this to say to the people who troll her on social media | ईशा गुप्ता ने ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब, कहा- जिनके पास कोई काम नहीं वहीं करते हैं बेकार की बातें

ईशा गुप्ता ने ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब, कहा- जिनके पास कोई काम नहीं वहीं करते हैं बेकार की बातें

ईशा गुप्ता बॉलीवुड की कुछ उन हसीनाओं में से एक हैं जिन्होंने बहुत कम समय में नाम कमा लिया। साथ ही ईशा गुप्ता इंडस्ट्री के कुछ उन सेलिब्रिटीज में से भी एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जहां सोशल मीडिया पर ईशा को इतना प्यार और सपोर्ट मिलता है वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो ईशा को नेगेटिव कमेंट करते हैं और ट्रोल भी कर देतें हैं। ऐसे लोगों को ईशा ने रिसेंटली मुंह तोड़ जवाब दिया है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे  उनके इंटरव्यू में ईशा गुप्ता कभी-कभी कुछ ट्रोलर्स को इग्नोर कर देती हैं। मगर ट्रोलर्स को ज्यादातर या तो उनके खिलाफ रिपोर्ट करती हैं या उन्हें ब्लॉक कर देती हैं। इसी पर बात करते हुए ईशा गुप्ता ने रिसेंटली इन ट्रोलर्स पर अपनी बात कही है। 

ईशा के मुताबिक ये ट्रोलर्स वहीं होते हैं जिनके पास कोई और दूसरा काम नहीं होता और वो किसी की वॉल पर कुछ भी लिख देते हैं। भले ही वो सामने वाले को कैसा लगे इसकी उन्हें जरा भी परवाह नहीं होती।

अपने साथ हुए एक इंसीडेट को याद करते हुए ईशा ने बताया कि एक बार उनकी वॉल पर किसी ने लिखा, ‘If you’re not feeding me, f***ing me, or financially supporting me, your opinion means nothing to me’ 

ईशा ने कहा कि उनके हिसाब से दुनिया में और भी की चीजें है करने को। दिमाग में बहुत सी चीजें हैं तो सही तो यही है कि इन सभी बेमतलब के ट्रोलर्स और उनकी बेमतलब की बातों पर ध्यान ना दिया जाए। ईशा ने आगे ट्रोलर्स को कहा, 'दुनिया में बहुत कुछ चल रहा है, एक पूरी वॉर होने को है कितने रिफ्यूजी हैं जिन्हें सहायता की जरूरत हैं और आप किसी की बॉडी पर कमेंट करने में लगे हैं। कमऑन अपने ओपिनियन को किसी ढंग की चीज के लिए यूज कीजिये।'

Web Title: Esha Gupta has this to say to the people who troll her on social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे