बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी की एक खास फोटो उनकी बेटी ईशा देओल ने हाल ही में शेयर की है। इस फोटो में हेमा एक दम दुल्हन की तरह से सजी धजी नजर आ रही हैं। जिसमें वह काफी खूहसूरत लग रही हैं।
ईशा देओल के द्वारा शेयर की गई ये फोटो किसी ऐप की है। इस फोटो को शेयर करते हुए ईशा ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि मेरी मां ऐप का इस्लेमाल करना पसंद करती हैं। जहां वह कई अवतार में खुद को बदल सकती हैं। यह फोटो काम पर जाने से ठीक पहले खींची गई है(हमारे अंदर के सामने लाने की जरुरत है ) उनके फैंस के खासतौर पर..रुस के फैंस के लिए ये फोटो।
ईशा ने फोटो शेयर की उसमें हेमा पिंक कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। साथ ही एप के जरिए वह नेकलेस कानों में ईयररिंग्स, मांग टीका और नथ पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने पिंक कलर की लिपस्टिक और लाल बिंदी भी लगाई हुई है।