लाइव न्यूज़ :

Why Cheat India review: किसी ने कहा रियलिस्टिक तो किसी ने बताया ड्रमेटिक, जानें फिल्म को किसने कितना दिया स्टार

By मेघना वर्मा | Updated: January 18, 2019 11:13 IST

मिड डे के रिव्यू के मुताबिक फिल्म शुरू तो होती है काफी अच्छी मगर अंत तक आते-आते ये आपको बोर कर जाएगी।

Open in App

इमरान हाशमी की नई फिल्म वाए चीट इंडिया शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। इंडियन एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाती फिल्म चीट इंडिया को  शिक्षा तंत्र के दीमक को दिखाती है। इस फिल्म में चीटिंग माफिया का पर्दाफाश किया गया है। इस बार सीरियल किसर की इमेज से बाहर निकर आए इमरान ने लोगों के सामने से शिक्षा क्षेत्र की गड़बड़ियों से पर्दाफाश किया है। चलिए आपको बताते हैं इस फिल्म वाय चीट इंडिया को किसने कितने स्टार दिए। 

क्या है फिल्म की कहानी

वाय चीट इंडिया की कहानी राकेश सिंह उर्फ रॉकी (इमरान हाशमी) की है। जो अपने परिवार और उनके सपनों को अपने कंधे पर उठाए है और उसके बोझ तले दबा है। इन्हीं वजह से वो चीटिंग के दीमक की राह पर चलने लगता है। इस फिल्म में राकेश को एक ऐसे आदमी के रूप में दिखाया गया है जो एजुकेशन सिस्टम में अंदर तक अपनी पहचान बना चुका माफिया है। वह एजुकेशन सिस्टम की कमियों का जमकर फायदा उठाता है। गरीब मेधावी छात्रों की बुद्धि और योग्यता का इस्तेमाल करता है। इन बच्चों से वो अमीर जादे बच्चों के लिए एंट्रेंस एग्जाम दिलवाता है और उनसे पैसे बनाता है। 

काबिल स्टूडेंट्स के बल पर मोटा माल कमाने की इच्छा लिए इमरान को अय्याशी की लत भी हो जाती है। फिल्म में भारतीय शिक्षा प्रणाली की खामियों को उकारा गया है जिससे हर साल ना जाने कितने ही मेधावी छात्रों को अपनी काबलियत का परिणाम नहीं मिल पाता। 

बॉलीवुड वेबसाइट पिंकविला ने इस फिल्म को पांच में से ढ़ाई स्टार दिए हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का कॉन्सेप्ट ठीक है मगर उसे 90 के दशक के बहुत ही ड्रामेटिक वे में किया गया है। फिल्म को ट्रैकी सॉग्स और सीन के साथ मैच करके दिखाने की कोशिश की गई है। पिंकविला के अनुसार फिल्म में इमरान की एक्टिंग अच्छी जिसके सहारे फिल्म देखी जा सकती हैं। हां वहीं फिल्म में कुछ दृश्यों को इतनी खूबसूरती से दिखाया गया है कि वो याद रह जाएंगें। 

 

वहीं हिंदुस्तान टाइम्स ने फिल्म को 5 में से 1.5 स्टार दिए हैं। एचटी के मुताबिक फिल्म का कॉन्सेप्ट अच्छा है मगर फिल्म कहीं ठहर नहीं पाती। फिल्म की स्क्रीप्ट और राइटिंग में भी झोल है जो इस फिल्म से आपको जोड़ नहीं पाएगा। फिल्म फनी तो है पर एट द सेम टाइम वो स्मार्ट नहीं बन पाई। शायद इसलिए फिल्म से आप कनेक्ट नहीं हो पाते। 

 

वहीं मिड डे ने भी इस फिल्म को 5 में से 1.5 स्टार दिया है। मिड डे के रिव्यू के मुताबिक फिल्म शुरू तो होती है काफी अच्छी मगर अंत तक आते-आते ये आपको बोर कर जाएगी। फिल्म इंडियन एजिकेशन सिस्टम पर सवाल तो सही खड़ा किया है मगर उसे स्क्रीन पर दिखाने में नाकामयाब रही है। 

वहीं हंगामा ने इस फिल्म को पांच में से साढ़े चार स्टार दिया है। हंगामा साइट के मुताबिक बहुत समय बाद कोई जबरजस्त कॉन्सेप्ट के साथ बेहतरीन फिल्म आई है जिसने सही मुद्दा उठाया है। सुपरहिट फिल्म बताते हुए हंगामा ने फिल्म में एक्टिंग की तारीफ की है। 

 

वहीं बॉलीवुड वेबसाइट ऑलवेज बॉलीवुड ने इस फिल्म को चार स्टार दिया है। इस फिल्म को साइट ने इंडियन एजुकेशन को  टेरेफिक रियलिस्टिक फिल्म बताया है। इस साइट ने इमरान हाशमी को उनके करियर की बेस्ट एक्टिंग बता डाला है। 

 

Open in App

संबंधित खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया