सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल ने भाई को दी शुभकानाएं, ट्वीट कर कहा-आप पर गर्व है

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 24, 2019 12:31 IST2019-05-24T12:22:39+5:302019-05-24T12:31:01+5:30

सनी ने पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव जीता है। सनी देओल ने पहली बार चुनाव लड़ा और बड़े अंतर से सुनील जाखड़ को मात दी है ।

Elections 2019: Esha Deol congratulates Sunny Deol | सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल ने भाई को दी शुभकानाएं, ट्वीट कर कहा-आप पर गर्व है

सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल ने भाई को दी शुभकानाएं, ट्वीट कर कहा-आप पर गर्व है

Highlightsसनी देओल की जीत पर उनकी सौतेली बहन ईशा देओल ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी हैपहली बार उन्होंने सार्वजनिक रूप से भाई सनी की इस तरह से तारीफ की है।

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को शानदार जीत मिली है । एक बार फिर से देश में मोदी सरकार आ गई है। ऐसे में पहली बार चुनाव के मैदान में भारतीय जनता पार्टी से उतरे सनी देओल को जीत हासिल हुई है।

सनी ने पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव जीता है। सनी देओल ने पहली बार चुनाव लड़ा और बड़े अंतर से सुनील जाखड़ को मात दी है । ऐसे में सनी को जीत की जमकर सोशल मीडिया पर बधाइयां मिल रही हैं।

सनी देओल की जीत पर उनकी सौतेली बहन ईशा देओल ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। ईशा ने लिखा, 'आप पर गर्व है । वाह क्या 'जीत' है । ऐसा का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं कि पहली बार उन्होंने सार्वजनिक रूप से भाई सनी की इस तरह से तारीफ की है।



सनी के अलावा इन चुनावों में उनकी सौतेली मां हेमा मालिनी भी मथुरा से दूसरी बार विजयी हुई हैं।ईशा ने अपने ट्वीट में हेमा मालिनी और पीएम नरेंद्र मोदी को भी बधाई दी है । उन्होंने सभी को अपने ट्वीट में टैग किया । चुनाव के बाद देओल परिवार में करीबियां देखने को मिली हैं । बता दें कि सनी देओल और बॉबी देओल, हेमा मालिनी और उनकी बेटियों से कोई खास संपर्क नहीं रहता है।

Web Title: Elections 2019: Esha Deol congratulates Sunny Deol