बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर बीते एक लंबे समय से न्यूयॉर्क में इलाज करवा रहे हैं। ऋषि के साथ उनकी पत्नी नीतू कपूर भी हैं। देश और घर से दूर एक्टर आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ ट्वीट करते रहते हैं।
ऋषि को कहा जा रहा है कि कैंसर है, लेकिन वह लगभग ठीक हो चुके हैं और कहा जा रहा है कि जल्द देश वापस आ सकते हैं। हालांकि ऋषि कब आएंगे ये अभी तक क्लीयर नहीं हो पाया है।
ऐसे में ऋषि ने आज एक ट्वीट किया जो इमोशनस से भरा हुआ है जिससे साफ हो रहा है कि वह अब अपने घर को याद कर रहे हैं। एक्टर ने ट्वीट करके लिखा है कि आज मैं यहां न्यूयॉर्क में आठ महीने पूरे कर रहा हूं। अब कब घर मिलेगा?
इस ट्वीट से काफी दर्द झलका साफ दिख रहा है। एक्टर के इस ट्वीट के बाद लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। ऋषि से मिलने आए दिन कोई ना कोई पहुंचे रहा है। हाल ही में उनसे मिलने दीपिका पादुकोण, शाहरुखा खान, मुकेश अंबानी पहुंते थे।
साथ ही उनका बेटा रणबीर भी आए दिन पिता से मिलने न्यूय़ॉर्क जाते रहते हैं। फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही ऋषि देश सकुशल देश वापस आ जाएंगे।