दस का दम ग्रैंड फिनाले: शाहरुख़ ने बताया सलमान कैसे सुलाते हैं अपनी गर्लफ्रेंड को 

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 9, 2018 13:55 IST2018-09-09T13:55:28+5:302018-09-09T13:55:28+5:30

सलमान खान और शाहरुख़ खान के साथ रानी मुखर्जी और सुनील ग्रोवर ने भी शो के ग्रैंड फिनाले में धमाल मचाया।

dus ka dum grand finale shahrukh khan salman khan rani mukherjee sunil grover | दस का दम ग्रैंड फिनाले: शाहरुख़ ने बताया सलमान कैसे सुलाते हैं अपनी गर्लफ्रेंड को 

दस का दम में सलमान-शाहरुख सा‌थ रानी

मुंबई, 8 सितम्बर: दस का दम के शनिवार के एपिसोड में शाहरुख़ खान, सलमान खान और रानी मुख़र्जी ने मिलकर जमकर धमाल किया। तीनों कलाकारों ने एक-दूसरे की जमकर खिंचाई की लेकिन सलमान हर बार निशाने पर थे। कभी अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर तो कभी शादी नहीं करने के लिए। अगर मस्ती करने में कोई कसर रह गयी थी तो वो सुनील ग्रोवर ने पूरी कर दी। सुनील शो में अपने पुराने रिंकू भाभी वाले अवतार में भी दिखे और कौन बनेगा करोड़पति का होस्ट बन उन्होंने तीनों बॉलीवुड सितारों के जमकर मज़े लिए।

सलमान की गर्लफ्रेंड

दस का दम के ग्रैंड फिनाले में एक सवाल के जवाब में शाहरुख़ खान और रानी मुख़र्जी ने बताया की बच्चों को कैसे सुलाया जाता है। शाहरुख़ ने सलमान से पूछा उन्होंने कितने बच्चों को सुलाया है। सलमान खान ये कह कर बच निकले की उन्हें ये काम नहीं करना पड़ता। शाहरुख़ ने मौके का फायदा उठाया और बताया कैसे सलमान अपनी गर्लफ्रेंड को सुलाते हैं। लेकिन सलमान की एक नहीं कई गर्लफ्रेंड हैं तो उनको सुलाते-सुलाते वो इतना थक जाते हैं की खुद ही सो जाते हैं।

दोस्ती का तड़का

सलमान खान ने शो के फिनाले में उनके मेहमान शाहरुख़ खान और रानी मुख़र्जी से पूछा की कितने प्रतिशत भारतीयों के पास एक ऐसा दोस्त है जो हर सुख दुःख में उनके साथ रहता है। जवाब में शाहरुख़ ने कहा मुझसे ज्यादा अगर मेरी फैमिली परेशानी में है तो तुम हो वो दोस्त। इसके बाद दोनों खान गले मिले और रानी अपने को सो स्वीट कहने से रोक नहीं सकीं। 

डायपर

शो में एक टास्क था बच्चों को डायपर पहनाने का। शाहरुख़ और सलमान ने ये टास्क अच्छे से किया जिसे देख रानी ने सलमान को सलाह दे डाली की वो शादी का आइडिया छोड़ दें और सीधे बच्चे पालना शुरू कर दें।

शादी मुख़र्जी 

शाहरुख़ ने बताया की उनका छोटा बेटा अबराम थोड़ा सलमान जैसा है। वो अपने माता पिता को तो आई लव यू मम्मी और पापा बोलता है लेकिन सब लड़कियों से बोलता है आई लव यू टू। ये सुनकर रानी मुख़र्जी ने इच्छा व्यक्त करी की सलमान खान एक लड़की के पिता बने और उनकी बेटी की शादी शाहरुख़ खान के बेटे अबराम के साथ हो। शाहरुख़ ने रानी की खिंचाई करते हुए कहा की बच्चे पैदा कर दिए, रिश्ता लेकर आ गयी है। इसका नाम रानी मुख़र्जी नहीं शादी मुख़र्जी होना चाहिए। 



रिंकू भाभी की फ़रियाद

रिंकू भाभी ने भी दस का दम के ग्रैंड फिनाले में अपनी फ़रियाद लेकर पहुँच गयीं। उन्होंने शाहरुख़ और सलमान से अपने पति की शिकायत की कि उन्हें रोमांस करना नहीं आता है और उनकी ज़िन्दगी बर्बाद हो गयी है।

सलमान की शादी

शो के फिनाले में शाहरुख़ और सलमान खान ने सुनील ग्रोवर के साथ कौन बनेगा करोड़पति खेला। सवाल था जब सलमान खान शादी करेंगे तो शाहरुख़ खान उस शादी में क्या करेंगे। जवाब में शाहरुख़ ने कहा कि जब सलमान की शादी हो जाएगी तो उनकी बाकी बची हुई गर्लफ्रेंड को संभालेंगे। शाहरुख़ ने कहा की उन्होंने सलमान से दोस्ती ही इसलिए की कि वो उनकी बची हुई गर्लफ्रेंड का खयाल रख सकें।




करन-अर्जुन बैंड

सोनम की शादी हो या और कोई आयोजन - शाहरुख़ और सलमान साथ हों तो करन-अर्जुन का ज़िक्र होना स्वाभाविक है। दस का दम शो में रानी मुखर्जी ने करन-अर्जुन की फरमाइश कर डाली और फिर क्या था शाहरुख़ और सलमान शुरू हो गए ये बंधन तो प्यार का बंधन है। शाहरुख़ ने कहा वो अब एक करन-अर्जुन बैंड बनाने जा रहे हैं। रानी ने करन-अर्जुन की माँ बनते हुए दोनों को गले लगाया और दोहराया राखी का डायलाग मेरे करन अर्जुन आयेंगे।

English summary :
Salman Khan's game show Dus Ka Dum ended on Saturday. The grand finale featured Shahrukh Khan and Rani Mukerji and the three actors had loads of fun. Sunil Grover also joined the bollywood actors in the grand finale and brought the house down as Rinku Bhabhi and later as Amitabh Bachchan hosting Kaun Banega Crorepati.


Web Title: dus ka dum grand finale shahrukh khan salman khan rani mukherjee sunil grover

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे